कछुआ गति कार्रवाई में तेजी लाने के लिए भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन ( Bhoomi Bachao Sangharsh Samiti gave memorandum to the District Magistrate to speed up tortoise action.)
11/03/2023
0
अनूप शर्मा
(गाजियाबाद)। जनपद गाजियाबाद के कुख्यात भूमाफिया महबूब अली जिसका मुख्य पेशा सरकारी जमीनों पर कब्जा कर प्लाटिंग करना है तथा जिसकी 4 सितम्बर 2023 को पुलिस आयुक्त गाजियाबाद द्वारा रु० 91 करोड़ की कुल 09 अचल सम्पत्तियाँ (गाजियाबाद, रामपुर, बदायूँ एवं मुरादाबाद में स्थित) कुर्क की गयी थीं, के क्रम में दिनांक 20.09. 2023 को उक्त कुर्क सम्पत्तियों के अतिरिक्त दिल्ली एवं गाजियाबाद में स्थित 07 अन्य अचल सम्पत्तियों, जिनका बाजार मूल्य लगभग रू0 76 करोड़ है, को कुर्क करने के आदेश निर्गत किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि भू-माफिया महबूब अली द्वारा वर्ष 2001 से ही आपराधिक कृत्य किये जा रहे हैं, जिसमें मुख्यतः धोखा-धड़ी करके जमीनों की खरीद-फरोख्त करना एवं खाली पड़ी जमीनों पर अवैध कब्जा करना सम्मिलित है। गिरोह का मुखिया महबूब अली वर्तमान में थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद का हिस्ट्री शीटर है, जिसका एच.एस. संख्या 15ए प्रचलित है। इसके परिवार में इसके एवं इसकी तीन पत्रियों के अतिरिक्त 12 पुत्र / पुत्रियाँ हैं।
वही कुर्क की गयी इन अचल सम्पत्तियों में से 03 सम्पत्तियाँ दिल्ली में व 04 सम्पत्तियों गाजियाबाद महानगर में हैं एवं इन समस्त सम्पत्तियों का वर्तमान में आवासीय/व्यवसायिक प्रयोग हो रहा है।
इस प्रकार महबूब अली की अब तक कुल रू0 167 करोड़ की अचल सम्पत्तियों को कुर्क किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में इससे पूर्व कुल 08 मामलो में 183 करोड़ रु० की सम्पत्तियाँ जब्त की गयी थीं तथा महबूब अली की आज जब्त सम्पत्तियों के बाद यह धनराशि रुपये दो सौ उनसठ करोड़ सड़सठ लाख (2,59,67,84,336) हो गयी है, जबकि वर्ष 2022 में कुल 30 मामलो में 33 करोड़ 80 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी थी।
वही कुख्यात भू-माफिया महबूब अली पर जिला प्रशासन द्वारा अभी तक उसपर कोई कार्यवाही जैसे संपत्तियों को वापस लेने अवैध निर्माण गिराने " नहीं होने पर स्थानीय निवासियों के साथ समस्त समाज में रोष व्याप्त है। अगर शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं होती है तो समाज आन्दोलन के लिए मजबूर होगा। भूमि बचाओ संघर्ष समिति के जिला संयोजक नितिन शर्मा ने समिति के सैकड़ो सदस्यों के साथ एकत्रित होकर जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देते हुए भू माफिया महबूब अली की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की रखी मांग । जिला अधिकारी कार्यालय से शीघ्र ही कार्रवाई में तेजी लाने के लिए दिया गया आश्वासन।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें