षडयंत्र रच कर करोडो रुपयो का आहरण करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। (02 vicious accused who hatched a conspiracy and extorted crores of rupees were arrested.)
11/01/2023
0
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13.10.18 को जितेन्द्र कुमार निवासी नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त गण हेमन्त शर्मा , संतोष भारद्वाज आदि द्वारा गलत व फर्जी कागजातों से प्रशासकीय कमेटी की कोई भी अनुमति लिए बिना उक्त समिति में फ्लैटों को जालसाजी के तहत षड्यंत्र रचकर गलत तरीके से बुक कराकर फर्जी तरीके से करीब 8-9 करोड रुपए का आहरण कर गबन कर हड़प कर लेने तथा वादी को गाली गलौच करना व जान से मारने की धमकी आदि देने के संबंध में थाना स्थानीय पर एक अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
थाना इन्दिरापुरम व कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्तण संतोष भारद्वाज व हेमन्त शर्मा को दिनांक 31.10.23 को गिरफ्तार किया गया है . गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्येवहि की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणो के बताया की उनके द्वारा एक षडयंत्र करके एक साथ मिलकर वित्तीय गबन एवं एक संज्ञेय अपराध कारित किया है तथा अजपा परिषद सहकारी आवास समिती का करोडो रुपया षडयंत्र करके फर्जी तरीके से अनेको तरीके से कूट रचना करके बैंको से जरिये चैक / आरटीजीएस के माध्यम से विधिक अधिकार न होते हुये भी आहरण कर उमा इन्फ्राटैक कम्पनी जिसके मालिक अभियुक्त हेमन्त शर्मा है तथा स्टार प्लस स्कोरटी कम्पनी जिसके मालिक अभियुक्त संतोष भारद्वाज है की कम्पनीयो मे ट्रांसफर करके करोडो रुपये हडप लिये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान
हेमन्त शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा निवासी केएफ 120 थाना कविनगर गाजियाबाद
एवं संतोष भारद्वाज पुत्र श्री रामपरीक्षण चौबे निवासी केजे 126कविनगर थाना कविनगर गाजियाबाद के रूप में की गई।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें