महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर लगाया निशुल्क जांच शिविर ( Free testing camp organized on the occasion of Maharishi Valmiki Jayanti)
10/28/2023
0
गाजियाबाद। महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर डीएससीसी और मैक्स हॉस्पिटल के साझा तत्वाधान से निशुल्क रेंडम ब्लड शुगर, टोटल कोलेस्ट्रॉल, बीएमडी, बीपी, थाइरॉएड प्रोफाइल आदि की जांच का कैंप लगाया गया साथ ही साथ आर्थो डॉक्टर , फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर द्वारा घुटने,कोहनी,सोल्डर व कमर दर्द के कारण निवारण का निशुल्क मार्गदर्शन भी दिया गया। डीएससीसी की डॉक्टर सोनिका शर्मा, डॉक्टर आंचल चौधरी, डॉक्टर अरूण कुमार ने कैंप का आयोजन अजनारा ग्रेस राजनगर एक्सटेंशन पर लगाया गया ।
जहां पर सोसाइटी के लोगों के साथ साथ अन्य लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे समाजसेवी एवं भाजपा के महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी ने डॉक्टर सोनिका शर्मा, डॉक्टर आंचल आंचल चौधरी, डॉ. अरुण कुमार को इस मानव सेवा कार्य के लिए बधाई दी और कहा महर्षि बाल्मीकि जयंती के पावन अवसर *नर सेवा नारायण सेवा* उक्ति को साकार किया है। महर्षि बाल्मीकि ने ही नर को नारायण का ज्ञान दर्शन रामायण के माध्यम से कराया था। डॉक्टर सेवा के पर्याय के रूप में भगवान स्वरूप के बराबर होता है इसलिए उन्हें सेवा के लिए बढ़कर आगे आना चाहिए।
यह कैंप डीएससीसी की फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर आंचल चौधरी और मैक्स हॉस्पिटल की मार्केटिंग हेड नीति त्यागी की पूर्ण देख रेख में लगाया गया। इनके साथ आर्थो. डॉक्टर अरूण कुमार, लैब टेक्नीशियन मोहित उपाध्याय, विशाल उपाध्याय आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें