थाना भोजपुर पुलिस टीम द्वारा 01 अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का शातिर वाहन चोर गिरफ्तार ( 01 vicious vehicle thief of inter-state vehicle theft gang arrested by Bhojpur police station)
10/28/2023
0
गाजियाबाद। स्वाट टीम गाजियाबाद एवं थाना भोजपुर पुलिस टीम द्वारा 01 अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही पर चोरी की गयी 06 मोटर साइकिल व 01 स्कूटी, 03 फर्जी नम्बर प्लेट, दोपहिया वाहनो के स्पेयर पार्टस- 03 टंकी, 03 हैड लाइट, 03 मीटर व 01 साइलेंसर बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.10.2023 को स्वाट टीम गाजियाबाद एवं थाना भोजपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चौकी क्षेत्र कलछीना से अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का 01 शातिर वाहन चोर सुल्तान पुत्र फरमान निवासी मकान न0 403 पंचायत धर के पास ग्राम कलछीना थाना भोजपुर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे / निशादेही पर अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 05 मोटर साइकिल, 01 स्कूटी, 03 फर्जी नम्बर प्लेट तथा दोपहिया वाहनो स्पेयर पार्टस- 03 टंकी, 03 हैड लाइट, 03 मीटर व 01 साइलेंसर बरामद ।
अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं व मेरे अन्य साथी शिवम पुत्र महेश निवासी बी 155 सुनारो वाली गली सब्जी मण्डी कोंडली गाजीपुर दिल्ली व शुशांत उर्फ भत्ता पुत्र ओमवीर सिंह निवासी बी 10 चाचा डा0 अशोक का मकान सब्जी मण्डी कोंडली गाजीपुर दिल्ली हम तीनो मिलकर एन.सी.आर. क्षेत्र के दिल्ली व गाजियाबाद से मोटर साइकिल व स्कूटी चोरी करते हैं । मुझसे बरामद यह मोटर साइकिल मैंने अपने साथी शिवम व शुशांत के साथ मिलकर जनवरी महीने के शुरू में गुरूद्वारा रोड मयूर बिहार फेस 3 दिल्ली से चोरी की थी । मेरी गाँव मे कबाडी की दुकान है और हम तीनो मिलकर जो भी मोटरसाइकिल चोरी करते है उन मोटर साइकिलो को मेरे गांव कलछीना में ही गांव से बहार बंद पडे मकान मे छिपाकर रखते है और बंद पडे मकान मे मौका मिलने पर चोरी की मोटर साइकिलो को काट कर पार्टस व पुर्जे अलग - अलग कर राह चलते फिरते कबाडियो को बेच देते है । मेरे साथी शिवम व शुशांत दोनो को मोदीनगर पुलिस ने इसी साल फरवरी महिने में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पक़डकर जेल भेजा था तब से मैं डरा हुआ था और गाँव के ही बंद पडे मकान मे खडी 05 साइकिल व 01 स्कूटी जो हम तीनो के द्वारा चोरी की गई थी को अकेला होने व डर के कारण उन्हे पार्टस व पुर्जे काटकर अलग नही कर सका था।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें