प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर पर गणेश उत्सव मनाते हुए मंदिर कमेटी द्वारा बड़ी धूम धाम से बप्पा की बिदाई की (While celebrating Ganesh Utsav at the ancient Shri Lal Hanuman temple, the temple committee bid farewell to Bappa with great pomp and show)
9/26/2023
0
लोनी ( प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा)गणेश उत्सव की धूम है तो गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ की गूंज है। साथ ही घर से लेकर पंडाल तक गणेश की पूजा-अर्चना जारी है। वहीं, गणेश विसर्जन की तैयारी के बीच श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। जमुना में श्रद्धा से गणेश विसर्जन किया गया।
गणेश उत्सव के तहत शहर, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में गणपति पूजन उत्सव की हर तरफ धूम मची है। पूजा पंडालों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे-जैसे गणेश प्रतिमा विसर्जन की तिथि नजदीक आ रही है। पूजा अर्चना और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जहां पर प्रतिदिन पूजा पंडाल में भगवान गणेश की आरती तथा भजन कीर्तन आदि विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। पूजा पंडाल में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है। वहां पर श्रद्धालुओं की श्रद्धा देखते ही बनती है। लोनी के प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी।
लोनी प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर से रविवार को परंपरागत रूप से भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को गणेश चतुर्थी पर मंदिर व घरों में धार्मिक विधि विधान से स्थापित की गई। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। ट्रॉनिका सिटी के सिग्नेचर चौकी के समीप बनाए गए स्थाई कुंड में प्रशासन ने प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था की गई। जमुना घाट पर भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए। गणेश भक्त रंग गुलाल उड़ाते, गणपति बप्पा मोरया तू अगले बरस जल्दी आना के जयघोष के साथ विसर्जन करने पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही थी। बच्चों से लेकर बड़ों तक उत्साह देखने को मिला।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें