क्राईम ब्रान्च पुलिस गाजियाबाद द्वारा दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार (Two vicious vehicle thieves arrested by Crime Branch Police Ghaziabad)
9/14/2023
0
गाजियाबाद। क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 08 चारपहिया बरामद
दिनाँक-13/09/2023 को क्राईम ब्रॉन्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में चार पहिया गाड़ियों की चोरी करने व बेचने वाले अन्तर्राज्यीय वाहन चोरो के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तो को थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, उनके कब्जे से 08 चोरी के चार पहिया वाहन व चोरी करने के उपकरण आदि बरामद हुए।
पूछताछ का विवरण- पूछताछ पर अभियुक्त सुनील उर्फ काला ने बताया कि मैं 8वीं फेल हूँ । मैं करीब 12 वर्षो से टैम्पो चलाने का काम करता था परन्तु उसमे ज्यादा कमाई नही थी कुछ दिन मैने मुर्गा बेचने का भी काम किया था इन सब कामो मे मेहनत ज्यादा थी आमदनी कम थी जिससे मेरा व मेरे घर का खर्चा नही चल पाता था। इसी बीच मै चाँद व हाकिम मुल्ला के सम्पर्क मे आया और गाडी चोरी करने व बेचने लगा। अभियुक्त आस मोहम्मद ने बताया कि मै 8 वीं पास हूँ और घर की स्थिति अच्छी न होने के कारण गाडियो की डेंटिग पेन्टिग का काम सीख कर सोनीपत मे गैराज खोलकर काम करने लगा मेरे गैराज पर ही शहजाद व सुनील उर्फ काला से मुलाकात हुई जिससे मै चोरी की गाडी लेकर आगे सप्लाई करने लगा जिसमें काफी मुनाफा होने लगा।
पूछताछ पर अभियुक्त सुनील उर्फ काला ने बताया कि मेरा व हाकिम, आस मौहम्मद, शहजाद, ईस्माईल, रिंकू उर्फ नूर मौहम्मद का एक संगठित गिरोह है जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में चार पहिया गाडियों को मांग के अनुसार चोरी कर एक-दूसरे के माध्यम से आगे बेचने का काम करते है। मुझे गाडी की डिमाण्ड शहजाद व आस मौहम्मद बताते है फिर मैं, हाकिम, नूर मौहम्मद व ईस्माईल डिमाण्ड वाली गाडी को चोरी करने के लिए रात्रि के समय गाडी से ही रैकी करते है और जब रैकी करने के बाद गाड़ी को चिन्हित कर लेते हैं, तब मौका देखकर मैं, हाकिम, नूर मौहम्मद व इस्माईल मौके पर पहुंचकर इलेक्ट्रोनिक डिवाइस (टैब) के माध्यम से नकली चाबी बना लेते हैं और फिर गाड़ी चोरी करके कुछ दूर जाने के बाद उसकी नम्बर प्लेट चेन्ज कर देते हैं और जीपीएस काम ना करे उसके लिए जैमर लगा देते है और बाद मे चैक करके उसको निकालकर फेक देते हैं। फिर चोरी की गाड़ी को अपने छुपाने के स्थानों पर ले जाकर खड़ी कर देते हैं और कुछ समय बाद गाडी की डिमाण्ड करने वाले साथी को बेच देते है और वो आगे पार्टी को बेच देते है अगर मुझे भी कोई पार्टी सीधा मिलती है तो उसको उसकी डिमाण्ड के अनुसार गाडी चोरी करके बेच देता हूँ। गाडी चोरी करके बेचने में जो पैसा मिलता है उसको हम लोग आपस में बराबर – बराबर बांट लेते है और उसी पैसे से हम अपने शौक पूरे करते है व अपने घर का खर्चा चलाते है, हम लोग यह काम कई वर्षों से कर रहे हैं। मेरे साथी हाकिम व नूर मौहम्मद उर्फ रिंकू कुछ समय पहले चोरी गाडियों के साथ जेल चले गये है।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर यह भी बताया कि जब हम गाड़ी चुराने आते थे तो उस समय पहचान छुपाने के लिए अपनी गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर-बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पहले से तयशुदा स्थान पर इकठ्ठा हो जाते थे और मोबाइलों को फ्लाइट मोड़ पर कर लेते थे। हम लोग आपस में व्हाट्स-एप पर ही मैसेज व कॉल करते थे, आपस में नोर्मल कॉल करने से बचते हैं।
अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा आस-पास के राज्यों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है । अभियुक्तगण पूर्व में भी कई बार वाहन चोरी में जेल जा चुके हैं। अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य अभियुक्तों व चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वालों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुनील उर्फ काला पुत्र रामचन्द्र निवासी मूल निवासी म0न0 40 ग्राम तिगरी खुर्द थाना भौरगढ दिल्ली 40 हाल निवासी किराये पर बुद्धबिहार फेस 2 ब्रहमशक्ति अस्पताल के पास थाना बुद्धबिहार दिल्ली उम्र करीब 43 वर्ष और आस मौहम्मद उर्फ आशु पुत्र यामीन निवासी ग्राम पिलाना थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत उम्र करीब 33 वर्ष के रूप में हुई है।
गिरफ्तार वहां चोरो के पास से स्विफ्ट कार रंग सफेद रजि0 न0- DL 8CBC 9655, फर्जी न0 प्लेट DL 9CAS 5675 – 01 (रोहिनी दिल्ली से चोरी),आई-10 कार रंग सफेद रजि0 न0- DL 8CAV 9216, फर्जी न0 प्लेट HR 10AB 6522 - 01 (बरवाला दिल्ली से चोरी),आई-10 कार रंग सफेद रजि0 न0- DL 8CAP 5444, फर्जी न0 प्लेट RJ 1CC 0494 01 (गुरू हरिकृष्ण नगर दिल्ली चोरी),स्कोर्पियो रंग सफेद - 01 (थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद से चोरी),क्रेटा रंग सफेद फर्जी न0 प्लेट DL 7CT 6347 – 01 (चोरी की) , वैगनार कार रंग सफेद फर्जी न0 प्लेट HR 69C1036 – 01 (चोरी की) ,स्विफ्ट कार रंग ग्रे फर्जी न0 प्लेट HR 13K 2583 – 01 (चोरी की) ,ऑल्टो कार रंग लाल फर्जी न0 प्लेट HR 30L 9274 – 01 (चोरी की) ,
फर्जी नम्बर प्लेट- 07 जोडी (कुल 14),एल.एन.टी. (लॉक तोडने के लिए)- 02 अदद
एवं बनी एंव बिना बनी चार पहिया गाडियोँ की चिपयुक्त रिमोट वाली व बिना रिमोट वाली चाबियाँ – 06 बरामद हुई है।
अभियुक्त सुनील उर्फ काला पर दिल्ली मे 06 व गाजियाबाद मे 03 कुल 09 मुकदमे वाहन चोरी के पंजीकृत है।और अभियुक्त आस मौहम्मद पर दिल्ली मे 03 व गाजियाबाद मे 02 कुल 05 मुकदमे वाहन चोरी के पंजीकृत है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें