ज्वैलर्स से धोखाधड़ी कर सोना चांदी लेने वाले दो गिरफ्तार (Two arrested for taking gold and silver by cheating jewelers)
9/21/2023
0
गाजियाबाद। कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा बैंक का फर्जी आरटीजीएस बनाकर पैमेन्ट करने का मैसेज भेज कर ज्वैलर्स से धोखाधड़ी कर सोना चांदी लेने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 30 ग्राम सोना, 06 किलो चाँदी व 03 मोबाइल बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25/08/2023 को वादी सचिन कुमार पुत्र प्रहलाद स्वरूप निवासी थर्ड जे 61, नेहरू नगर गाजियाबाद ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि उनके साथ फर्जी तरीके से कुछ अज्ञात मोबाइल नम्बर एवं व्हाट्सएप द्वारा सम्पर्क बनाकर तथा अपने साथी को भेजकर सोने व चाँदी के सिक्के (कीमत करीब 1048511 रुपये) को मगवाना तथा पैमेन्ट के लिये फर्जी आरटीजीएस का स्क्रीन शॉट व्हाट्सएप पर भेजकर धोखाधड़ी की गई है । इस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया तथा दिनांक 26/08/2023 को अभियुक्त आलम व सचिन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्य संकलन से अभियुक्तगण सीमाव उर्फ मनु व मुख्तयार के नाम प्रकाश मे आये तथा सर्विलांस, लोकल इनपुट, मैनुअल इंटेलिजेन्स व मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 20/09/2023 को अभियुक्तगण सीमाव उर्फ मनु व मुख्तयार को कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन सीमेन्ट गोदाम से भारी मात्रा मे सोने व चाँदी के सिक्को के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
अभियुक्त सीमाव उर्फ मनु ने बताया की मै व मेरा साथी मुख्तयार अपनी फर्जी फर्म बनाकर व्हाट्सएप से किसी भी फर्म या दुकानदार से सम्पर्क कर अपनी फर्जी फर्म का नाम व पता ज्वैलर्स को भेजकर माल आर्डर करते है , तथा ज्वैलर्स के नम्बर पर किसी भी बैंक का फर्जी आरटीजीएस बनाकर पैमेन्ट करने का मैसेज भेज देते है ।उसके बाद ज्वैलर्स के मालिक के नम्बर पर अपने साथियो से संपर्क कराकर उनकी फर्म पर भेजकर दुकानदार से माल मगां लेते है । माल लाने का काम आलम व सचिन करते है तथा इस काम के लिये हम सभी फर्जी सिम का इस्तेमाल करते है एवं धोखाधडी करके ज्वैलर्स को ठग लेते है । इसी प्रकार से हमने जानकी ज्वैलर्स के मालिक से सम्पर्क कर उनके साथ ठगी घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सीमाव उर्फ मनु पुत्र समीम उलइस्लाम निवासी तम्बाकू स्ट्रीट सदराला गेट थाना कोतवाली नगर जनपद मुरादाबाद उम्र 40 वर्ष
एवं मुख्तयार पुत्र हबीब अहमद निवासी पार्ट वाली मिलक वार्ड नम्बर 01 पाकबडा थाना पाकबडा जनपद मुरादाबाद उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई है।
अभियुक्त सीमाव उर्फ मनु के विरुद्ध जनपद मुरादाबाद मे धोखाधडी से संबधित 05 अभियोग व जनपद अलीगढ़ मे धोखाधडी से संबधित 01 अभियोग, कुल 06 अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 03 मोबाइल बरामद, 03 सोने के सिक्के वजन 30 ग्राम एवं 60 चाँदी के सिक्के वजन 06 किलो बरामद हुए है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें