सेवा पखवाड़े के तहत लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पात्र लाभर्थियों को वितरित किये आयुष्मान कार्ड, विकास कुंज. में मेरी माटी मेरा देश अभियान में शामिल हुए विधायक (Under Seva Pakhwada, Loni MLA Nandkishore Gurjar distributed Ayushman cards to eligible beneficiaries, Vikas Kunj. MLAs joined the Meri Mati Mera Desh campaign in)
9/22/2023
0
लोनी। बुधवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत शुक्रवार को लोनी सीएचसी में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लोगों को कार्ड वितरित किये और विकास कुंज में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत अमृत उद्यान के लिए मिट्टी और चावल एकत्रित किये। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लाभार्थियों एवं अन्य लोगों को योजना के बारें में जानकारी दी।
लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने योजना के पात्र लाभार्थियों को कार्ड व पत्र वितरित करते हुए कहा कि *केंद्र और प्रदेश की मौजूदा सरकार पहली सरकार है जिसने दलित, शोषित, वंचित, किसान, आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लेकर आई जिनसे इस तबके का जीवन स्तर और स्वास्थ्य स्तर सुधरेगा। सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को पहली बार किसी ने चरितार्थ किया है तो वो मोदी-योगी जी की ज़रकर है। आज गरीब से गरीब के हाथ में भी पांच लाख रूपये का बीमा है आज वो ईलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा, कोई भी गंभीर बिमारी के ईलाज के लिए अपना घर गिरवी नहीं रखेगा और सूदखोर लोगों के चुंगल में नहीं फंसेगा। यह भारत को स्वस्थ्य बनाने की योजना है जिसके केंद्र में अंत्योदय से भारत उदय का भाव छिपा है। वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका के वार्ड नम्बर 9 के विकास कुंज में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के अन्तर्गत विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कलश में मिट्टी व चावल एकत्र किये। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यह अभियान देश के अमर बलिदानियों को याद करने व कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करने का सर्वोत्तम माध्यम है। 'मेरी माटी मेरा देश' अमृत काल के हमारे 'विकसित भारत' के संकल्प को दोहराने, विकास की तीव्र यात्रा को गति देने, सभी क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित करने और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को साकार करने के लिए सभी को साथ लाएगा।
लोनी के सर्वांगीण विकास व जनसमस्याओं को लेकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ली तहसील में सभी विभागों की आपात बैठक, कहा समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित हो समस्याओं का निस्तारण
वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनसमस्याओं को लेकर लोनी तहसील में सभी विभागों के साथ आहूत की गई आपात बैठक में अधिकारियों व सम्बन्धित विभागों को दिल्ली-सहारनपुर मार्ग के निर्माण, सांस्कृतिक मूल्यों पर कुठाराघात व अवैध गतिविधियों का अड्डा बन चुके, OYO होटल, वन विभाग व नगरपालिका की जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा आदि पर कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने व अंकुर विहार के सीवर प्रोजेक्ट, एमएम रोड़ समेत नगरपालिका में जलनिकासी, केंद्रीय विद्यालय, बेहटा नहर, मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के पुनर्निर्माण विषय बैठक का हिस्सा रहे।।
इस दौरान सभी विभागों द्वारा चल रहे विकास कार्यों की भी विधायक ने समीक्षा की और प्रस्तावित कार्यों को यथाशीघ्र निस्तारण व अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा, एसडीएम को लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने को कहा जिससे जनहित की समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डीएलएफ में आगजनी की घटना में पीड़ित परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और परिवार के मदद के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें