पैट्रोल पम्प पर हुई चोरी का थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम ने किया खुलासा (Republic police team disclosed the theft at petrol pump station crossing)
8/11/2023
0
गाजियाबाद। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा पैट्रोल पम्प पर हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण कर चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 2,00,000/- रू0 बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.08.23 को थाना क्रासिंग रिपब्लिक पर वादी द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 07.08.23 को करीब 11.00 बजे अज्ञात चोरो द्वारा प्रतीक फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल पम्प) क्रासिंग रिपब्लिक के ऑफिस की तिजोरी से 2,33,000/- रुपये चोरी कर लिये गये हैं । थाना क्रासिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामदगी / गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया ।
दिनांक 10.08.2023 को थाना क्रासिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण कर प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. विशाल शर्मा पुत्र सुशील शर्मा निवासी गढ़ चौपला पानी की टंकी के सामने रिफ्यूज़ी कालोनी गढ़ मुक्तेशवर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़, 2. जैद पुत्र जमीरउद्दीन निवासी सेगावाला सुभाष गेट गढ़ मुक्तेश्वर थाना गढ़ मुक्तेश्वर ज़िला हापुड़ को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से थाना क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्रांर्गत प्रतीक फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल पम्प) मे हुई चोरी से सम्बन्धित चोरी किये गये रूपयों में से 2,00,000/- रू0 बरामद हुए । अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त विशाल ने बताया कि मैं पिछले दो महीने से प्रतीक पैट्रोल पम्प पर सुपरवाईज़र की नौकरी कर रहा था, मुझे 12,000 रूपये महीना सैलरी मिलती है, पैसों की बहुत ज़रूरत होने पर मैने अपने दोस्त जैद के साथ मिलकर चोरी की योजना बनायी थी तथा हम दोनो ने योजना बनाकर पैट्रोल पम्प पर चोरी की थी, जो पैसे हमसे बरामद हुई है ये पैसे उसी चोरी के है ।
गिरफ्तार अभियुकतगण के पहचान
विशाल शर्मा पुत्र सुशील शर्मा निवासी गढ़ चौपला पानी की टंकी के सामने रिफ्यूज़ी कालोनी गढ़ मुक्तेशवर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़
एवं जैद पुत्र जमीरउद्दीन निवासी सेगावाला सुभाष गेट गढ़ मुक्तेश्वर थाना गढ़ मुक्तेश्वर ज़िला हापुड़ के रोप्प में हुई।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें