आज़ादी के अमृत महोत्सव में तिरंगामय हुई लोनी, स्वतंत्रता दिवस पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिला कलेक्ट्रेट व कई स्थानों पर किया ध्वाजारोहण, कहा PM मोदी के नेतृत्व में विश्व महाशक्ति बन रहा है भारत (Loni became tricolor in the Amrit Mahotsav of Independence, on Independence Day, Loni MLA Nandkishore Gurjar hoisted the flag at District Collectorate and many places, said India is becoming a world superpower under the leadership of PM Modi)
8/15/2023
0
लोनी। मंगलवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के इंद्रप्रस्थ, कलेक्टरेट गाजियाबाद में ध्वजारोहण कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। इस दौरान राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिलाधिकारी राकेश सिंह, सीडीओ व अन्य अधिकारियों ने लोगों को आज़ादी के अमृत महोत्सव पर लोनी, गाजियाबाद को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा-भरा बनाने का संकल्प भी दिलाया।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बच्चों के साथ साझा की स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां, कहा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ, जरूरी है सबका प्रयास
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ध्वजारोहण कार्यक्रमों के दौरान, स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों को लड्डू बांटकर बधाई देते हुए कहा कि *असंख्य मां भारती के सपूतों के कठिन तपस्या और त्याग के बाद देश को आज़ादी मिली। असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के अपना सर्वस्व न्यौछावर कर मां भारती को गुलामी के जंजीरों से मुक्त करवाया। आज का दिन हम सभी के लिए गौरवमयी और खास है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश आज़ादी के अमृतकाल में धर्म और जाति का भेद मिटाकर पूरा देश आज एक तिरंगे के नीचे खड़ा है। मौजूदा समय में राष्ट्र को एकजुट और सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रीय एकता जरूरी है।आज देश, प्रदेश और लोनी की सभी राहें विकास की ओर है एक नए भारत का सूत्रपात हुआ है।
शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी आदि विकास के पैमाने के क्षेत्र में हम शून्य से अन्य विकसित विधानसभाओं के बराबर पहुंचे है। आज भारत अंतरिक्ष से लेकर जमीन तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में रोज विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज पूरे विश्व को संजीवनी बूटी रूपी कॉरोना वैक्सीन पहुंचाने पर मां भारती का गुणगान चहुंओर हो रहा है। आज भारत रक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है और विश्व की 5 आर्थिक महाशक्ति की सूची में शामिल हुआ है। यहीं विश्वगुरु भारत की पहचान है।
अन्य ऐप में शेयर करें