समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बैठेंगे धरने पर : ईश्वर मावी (Will sit on dharna if problems are not resolved: Ishwar Mavi)
8/20/2023
0
अनूप शर्मा (लोनी) । बिजली कटौती व टूटी सड़क से परेशान ग्राम टीला शहबाजपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को भाजपा नेता ईश्वर मावी और जिला पंचायत सदस्य अंशु मावी के आवास पर महापंचायत की।
महापंचायत में फैसला लिया गया कि पहले ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलेगा और समस्याओं के समाधान की मांग करेगा यदि फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण धरने पर बैठेंगे।
इस दौरान महापंचायत को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि ग्राम टीला शहबाजपुर के हजारों लोग पिछले कई दिनों से बिजली कटौती से परेशान हैं उन्होंने बताया कि 15,16,17 व 18 अगस्त को पूरे दिन बिजली नहीं आई स्थानीय अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया और बताया कि अमित विहार में बिजली के तार टूट गए हैं ठीक करा रहे हैं भाजपा नेता ने कहा कि ऐसा पिछले कई महीनों से चल रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली को जोड़ने वाली टीला सेवाधाम रोड भी पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है सड़क में गहरे गहरे गड्ढे हैं जिनमे गिरकर दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी इसका निर्माण नहीं किया जा रहा है उन्होंने बताया कि गांव में पानी निकासी की भी समस्या बनी हुई है।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि टीला शहबाजपुर के मतदाता ग्राम पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक एक तरफा वोट भाजपा को देते हैं इसके बावजूद भी आज हजारों ग्रामीण बिजली, सड़क और पानी निकासी की समस्या को लेकर परेशान हैं।
इसलिए अब इन समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेगा।
महापंचायत को भाजपा सभासद राजेंद्र प्रसाद, पूर्व ग्राम प्रधान बलराज मावी, ओमवीर मावी, राजपाल नेताजी, बेगराज मावी, बेगराज सभासद, सुरेश प्रधान, देवेंद्र बीडीसी, अजब सिंह हवलदार, राजू बीडीसी, राकेश आर्य, मोहम्मद कलीम आदि ने संबोधित किया।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें