लोनी। मंगलवार को लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने लोनी नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आयोजित दर्जनों सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान लोनी क्षेत्र में हुई कई गमगीन घटनाओं में भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी सांत्वनाए प्रकट की। वहीं कई वार्डों और कॉलोनियों के लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी मनोज धामा ने कराया।
वहीं रंजीता मनोज धामा के कैंप कार्यालय पर आए क्षेत्रवासियों द्वारा भी अपने अपने वार्ड की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया ,जिनको भी मनोज धामा द्वारा गंभीरता से सुना गया एवं चेयरमैन रंजीता धामा के माध्यम से कई समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी कराया गया। इसके अलावा इन्द्रापुरी कॉलोनी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी रालोद नेता मनोज धामा ने शिरकत की और धर्मलाभ लिया। विभिन्न कार्यक्रमों में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ
KJHTEJ NEWSLoni
नव समाज सत्याग्रह संस्था ने मनाई गुरु गोविंद सिंह जयंती बड़े धूमधाम के साथ((Nav Samaj Satyagraha organization celebrated Guru Govind Singh Jayanti with great pomp)
लोनी। नव समाज सत्याग्रह संस्था के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिवस के पावन अवसर पर किया गया विशाल भंडारा, इस अ…
1/11/20250