गाजियाबाद का रेलवे स्टेशन 364.29 करोड रुपए की लागत से बेहद आधुनिक और सुविधाओं से जल्द परिपूर्ण होगा - सांसद वीके सिंह ( Ghaziabad's railway station will be very modern and full of facilities soon at a cost of Rs 364.29 crore - MP VK Singh)
8/06/2023
0
गाजियाबाद। रविवार दिनांक 6 अगस्त 2023, दिन रविवार को गाजियाबाद के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार की आधारशिला रखी। गाजियाबाद का रेलवे स्टेशन 364.29 करोड रुपए की लागत से बेहद आधुनिक और सुविधाओं से परिपूर्ण होकर तैयार होगा। आज यह सब गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह जी के अथक प्रयासों से ही संभव हो सका। सांसद वीके सिंह का सदैव प्रयास रहा है कि गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र को वह सभी आधुनिक सुविधाएं मिले जो एक समृद्ध और स्मार्ट क्षेत्र को मिलती है। इसी के फलस्वरूप आज यह सब धारतल पर नज़र आ रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश के 508 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे की एक प्रमुख परियोजना है। इस परियोजना का लक्ष्य कनेक्टिविटी और एक्सेस में सुधार के इरादे से देश भर में रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करना है। कुल मिलाकर, अमृत भारत स्टेशन योजना एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे भारत में रेलवे प्रणाली का उपयोग करने वाले लाखों लोगों को लाभ होगा। इस योजना की परिकल्पना यात्रियों को सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई है, जिसमें हाई-स्पीड वाई-फाई, साफ और स्वच्छ रेस्टरूम, वॉटर एटीएम, फूड कोर्ट और शॉपिंग क्षेत्र शामिल हैं।
इस योजना के तहत सड़कों एवं फूटपाथों तथा अन्य आधारभूत सरंचना का विकास कनेक्टिविटी और एक्सेस में सुधार के इरादे किया जा रहा है। इससे गाजियाबाद का यात्रा अनुभव बेहतर होगा। दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ-साथ यात्रियों की निर्बाध आवाजाही प्रदान करने के उद्देश्य से स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा
अन्य ऐप में शेयर करें