साहिबाबाद में फर्जी आरटीओ बनकर वाहन चालकों से वसूली करने वाले तीन गिरफ्तार, निलंबित सिपाही चला रहा था गिरोह (Three arrested for recovering from drivers by becoming fake RTO in Sahibabad, suspended constable was running the gang)
7/03/2023
0
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में फर्जी आरटीओ बनकर वाहन चालकों से उगाही करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन आईडी कार्ड, कार और मोबाइल समेत कई अन्य चीजें भी बरामद की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शालीमार गार्डन पर दिनांक 2.7.2023 को वादी की तहरीर के आधार तीन लोगो द्वारा फर्जी आरटीओ बनकर रोड पर गाडी वालों से अवैध वसूली करने के सबंध मे अभियोग पंजीकृत हुआ था । थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 3.7.23 को 80 फुटा रोड शालीमार गार्डन से 03 अभियुक्तगण को मय एक ब्लैनो कार न0 DL7S0397 , 03 आई0डी कार्ड , 4 फाइल व 03 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण की पहचान 1. शीतल सिंह पुत्र श्रीचन्द नि0 म0न0 12/251 पंचवटी कालोनी गली न0 4 थाना लोनी , गाजियाबाद,2. चन्द्रदत्त शर्मा पुत्र कुबेर दत्त शर्मा नि0 म0न0 एफ 45 गली न0 5 शेष 3 शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली
और 3. सचिन गौड पुत्र श्री भोपाल सिंह नि0 म0न0 64 ए गली न0 2 भगत विहार करावल थाना करावल नगर दिल्ली के रूप में हुई है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें