लोनी।बागपत में शुभानपुर पुश्ता टूटने के कारण लोनी में घुसे यमुना के बाढ़ का पानी शनिवार से कम होना शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग समेत प्रशासन द्वारा युध्दस्तर पर लोनी विधायक की उपस्थिति में लोनी में घुस रहे पानी को रोकने में कामयाबी प्राप्त हुई जिससे लोनी में घुसे बाढ़ के पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है। वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने टूटे पुश्ते पर पहुंचकर स्वंय राहत कार्य का निरीक्षण किया और बाढ़ के कारण रामपार्क एक्सटेंशन, इलायचीपुर में लोगों के बीच पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने जरूरतमंदों को दूध, ब्रेड, पानी व अन्य आवश्यक चीज़े प्रदान करते हुए कहा लोनी में पानी का आना बंद हो गया है जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी। प्रशासन द्वारा लगातार चीजों पर नजर रखी जा रही है एनडीआरएफ से लेकर हर विभाग लगातार काम कर रहे है। माननीय मुख्यमंत्री जी स्वंय सभी वर्कर के हालातों का लगातार जायजा ले रहे है। इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
लोनी से कम होना शुरू हुआ बाढ़ का पानी, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री( Flood water started receding from Loni, MLA Nandkishore Gurjar inspected the flood affected areas and distributed relief material to the victims)
7/15/2023
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें