लोनी।थाना लोनी पुलिस द्वारा 04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 07 मोटर साईकिल व मोटर साईकिल चोरी करने के उपकरण बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दिनांक 15.07.2023 को थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 04 शातिर वाहन चोर 1.मनीष पुत्र राजेन्द्र निवासी न्यू विकास नगर बागराणप थाना लोनी गाजियाबाद, मूल पता ग्राम सिक्का थाना बडौत जिला बागपत, 2.गुलशन पुत्र जयकुमार निवासी ग्राम मीरपुर हिन्दू थाना ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद, 3.संजय पुत्र उमेश निवासी बागराणप थाना लोनी जिला गाजियाबाद, 4.सौरभ पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी बागराणप थाना लोनी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे / निशादेही पर दिल्ली एनसीआर से चोरी की 07 मोटर साईकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगी व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए । अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से मो0सा0 चोरी करते है तथा हमने फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर छुपा देते है । जो मोटर साईकिल हमसे बरामद हुई है ये हमने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के अलग अलग जगह से चोरी की है तथा इन्हे सस्ते दामो में बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान
1.मनीष पुत्र राजेन्द्र निवासी न्यू विकास नगर बागराणप थाना लोनी गाजियाबाद,मूल पता ग्राम सिक्का थाना बडौत जिला बागपत उम्र 20 बर्ष ,
2.गुलशन पुत्र जयकुमार निवासी ग्राम मीरपुर हिन्दू थाना ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष,
3.संजय पुत्र उमेश निवासी बागराणप थाना लोनी जिला गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष
4.सौरभ पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी बागराणप थाना लोनी जिला गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष के रूप मे हुई।
अभियुक्त गुलशन उपरोक्त के विरुद्ध थाना लोनी व थाना ट्रोनिकासिटी पर चोरी / बरामदगी के 03 अभियोग पंजीकृत है।
इन शातिर अभियुक्तगण के पास से
मोटर साईकिल अपाचे रंग काला,
मोटर साईकिल स्पेलंडर प्लस,
मोटर साईकिल पल्सर 220 रंग नीला,
मोटर साईकिल स्पलेंडर प्लस रंग काला,
मोटर साईकिल पेशन प्रो रंग लाल,
मोटर साईकिल अपाचे RTR 160 रंग काला,
मोटर साईकिल स्पेलंडर NXG रंग लाल,
मोटर साईकिल चोरी करने के उपकरण बरामद हुए है ।