मणिपुर में चल रही हिंसा के विरोध मे मानसून सत्र से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निलंबन को लेकर आम आदमी पार्टी का एक दिवसीय अनशन लोनी मे सम्पन्न हुआ (Aam Aadmi Party's one-day fast in protest against the ongoing violence in Manipur over the suspension of Rajya Sabha MP Sanjay Singh from the Monsoon session was concluded in Loni)
7/30/2023
0
ग़ाज़ियाबाद : विगत दिनों मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा पर विरोध जताते हुए सांसद संजय सिंह को सभापति द्वारा निलंबित करने के विरोध मेंआम आदमी पार्टी की जनपद इकाई के द्वारा एक दिवसीय शांतिपूर्ण उपवास कर अनशन रखा गया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि विगत दिनों से मणिपुर चल रहा है तथा मणिपुर के अंदर आम जनजीवन अस्त व्यस्त अवस्था में हैं। ऐसी अराजकता के विरुद्ध संसद के अंदर आवाज उठाना हमारे उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नैतिक व संविधानिक दायित्व था। जिसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया लेकिन विडंबना की बात है कि लोकतंत्र में अव्यवस्था अराजकता के विरुद्ध आवाज उठाना है इतना महंगा पड़ेगा यह स्वच्छ लोकतंत्र की पहचान नहीं है।
आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी पूर्व विधायक नितिनं त्यागी ने कहा कि आज हम सभी कार्यकर्ता अपने उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निलंबन को तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं तथा मणिपुर हिंसा की एक संयुक्त न्यायिक जांच की मांग करते है। खेलकूद प्रकोष्ट की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि एक दिवसीय उपवास रखकर अनशन करने का मकसद सिर्फ इतना है कि हम केंद्र की गूंगी और बहरी सरकार को अपना संदेश अपनी मौन अभिव्यक्ति के द्वारा पहुंचाना चाहते हैं।आप प्रवक्ता जिला मिडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण संसदीय प्रणाली को कुचलना चाहती है। आम आदमी पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखती है ।
आम आदमी पार्टी केंद्र की हिटलर शाही नीतियों का विरोध करती रहेगी। इस एक दिवसीय अनशन मे जिलाध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा,जिला प्रभारी नितिन त्यागी,खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षा मीनाक्षी श्रीवास्तव, जिला मिडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी,धीरेन्द्र प्रताप सिंह,अधिवक्ता अनिल हटैत,सबा इक़बाल,नवीन गुप्ता,गौरव निर्वाण, रविंद्र कुमार, जे पी सिंह,इकराम इलाही,राशिद सिद्द्की,आर पी पांडेय,वसीम भारती ,विपिन मालिक,प्रियांशु शर्मा,रवि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें