फेक इण्डियन करेन्सी व उनको बदलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार ( 04 members of the gang who cheated in the name of fake Indian currency and their exchange arrested)
7/29/2023
0
गाजियाबाद। क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा फेक इण्डियन करेन्सी व उनको बदलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार कब्जे से भारतीय जाली मुद्रा व अन्य सामग्री बरामद ।
शुक्रवार दिनाँक-28/07/2023 को क्राईम ब्रॉन्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में असली भारतीय मुद्रा के बदले तीन गुना भारतीय जाली मुद्रा देने के नाम पर झाँसा देकर व्यक्तियों को नकली रूपयो की गड्डियॉ देकर उनके असली रूपये लेकर फरार हो जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्तों को थाना कोतवाली शहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 500-500 के 400 नकली नोट बरामद हुए ।
पूछताछ पर अभियुक्त वसीम उर्फ राजा ने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है जो असली भारतीय मुद्रा के बदले उसका तीन गुना नकली भारतीय मुद्रा देने के नाम पर लोगो को ठगते है मेरे साथी अनिल यादव, जगजीवन उर्फ जग्गु, शब्रेआलम उर्फ समीर, मौ0 अंसार व जितेन्द्र मिलकर योजना बनाकर लोगो को अपनी बातो मे फँसाते है, फेक करेन्सी के बारे मे चारो ने बताया कि यह फेक करेन्सी हमारा साथी अनिल यादव कही से लाता है। हम सभी लोगो ने अपने फर्जी आधार कार्ड बनवा रखे है जो पार्टी को दिखाने के काम आता है हम लोग पार्टी को बातों मे फँसाकर उसके पैसो के बदले तीन गुना जाली भारतीय मुद्रा जो देखने मे असली नोट की तरह होते है देने का लालच देते है जब वह हमारी बातों मे फँस जाता है और नोट चेक कराने के लिए कहता है तो हम लोग कुछ असली नोटो को कैस्टोफैन टेबलेट के पानी मे भिगाकर सुखा देते है जिसको फेक करेन्सी बताकर पार्टी को देते है और 01 दूसरा असली नोट और उस बनाये हुए नोट पर एक साथ पानी डालते है तो बनाया हुआ नोट गुलाबी रंग छोडने लगता है और वह नोट बाजार मे भी चल जाता है इससे पार्टी को विश्वास हो जाता है कि यह नोट फर्जी है और बाजार मे चल जायेगा, हमारी बनाई योजना के अनुसार सामने वाली पार्टी फँस जाती है और लालच मे आकर हमसे सौदा कर लेती है और जब अपने असली पैसे के बदले हमसे फर्जी तीन गुने पैसे लेने आती है तो हम लोग नकली नोटो की गड्डियाँ बनाकर जिसमे ऊपर व नीचे एक-एक नोट असली लगा लेते है को सामने वाली पार्टी को दूर से दिखाते है और जब उसे विश्वास हो जाता है और वह पार्टी अपने असली पैसे हमको देती है तो योजनानुसार हमारे दो-तीन आदमी पुलिस पुलिस कहकर दौडते आते है तो हम असली पैसा लेकर भाग जाते है और सामने वाली पार्टी भी पुलिस के डर के वजह से भाग जाती है कियोंकि हम पहले से ही उस पार्टी को अपना फर्जी नाम पता नोट कराते है और नम्बर बदल लेते है तो वो हमे ढूँढ नही पाता है और ना ही हम पकडे जाते है।
दिनाँक-25/07/23 को भी हमने एक हरियाणा की पार्टी से धोखाधडी का प्लान बनाया था जिसमे वह काफी पैसा लेकर नोएडा सैक्टर 112 मे तय की हुई जगह पर आया था। हमारा साथी अनिल यादव व जगजीवन उर्फ जग्गु योजना के अनुसार पार्टी से पैसा लेने गये परन्तु तभी वहाँ पर असली पुलिस आ गयी और पुलिस ने हमारे एक साथी जगजीवन उर्फ जग्गु को असली रूपयो के बैंग के साथ पकड लिया, हम लोग व हरियाणा वाली पार्टी मौके से भाग गये थे और हमने अपने सिम निकाल कर फेंक दिये थे। आज भी हम लोग किसी पार्टी की तलाश में यही काम करने आये थे कि पकडे गये। हमने गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली एन.सी.आर. मे कई घटनाऐं कर रखी है। इस काम मे जितना भी पैसा मिलता है हम सभी लोग आपस मे बाँट लेते है। जिससे हम अपने खर्चे व शौक पूरा करते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों कि पहचान
वसीम उर्फ राजा पुत्र बसरूद्दीन निवासी मकान नम्बर 326 गली नम्बर 08 ख्वाजा पार्क लच्छीपुर राम पार्क लोनी थाना अंकुर बिहार जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 39 वर्ष,
शब्रेआलम उर्फ समीर उर्फ राहुल पुत्र बसीर अहमद हाल निवासी म0न0 ए-81 प्रेम नगर 2Nd किराडी चौक थाना प्रेमनगर दिल्ली, मूल निवासी ग्राम बरवा इस्लामपुर थाना मुडियॉ जनपद दरभंगा बिहार उम्र करीब 34 वर्ष,
मौहम्मद अंसार पुत्र तफेजुल हाल निवासी किरायेदार वीर सिह का मकान राजेश की चक्की के पास ग्राम सर्फाबाद थाना सैक्टर 113 जनपद गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम गोट पुरैनी थाना श्रीनगर जनपद मधेपुरा बिहार उम्र करीब 38 वर्ष
एवं जितेन्द्र पुत्र मित्रसैन निवासी दिनेश एडवोकेट वाली गली किशनपुरा बागपत रोड थाना टी.पी.नगर जनपद मेरठ उम्र करीब 39 वर्ष के रुप मे हुई है ।
1.वसीम उर्फ राजा के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद मे 02 अभियोग पंजीकृत है।
2.शब्रेआलम उर्फ समीर उर्फ राहुल के विरूद्ध जनपद-गैतमबुद्धनगर मे -01 जनपद गाजियाबाद मे 01 अभियोग पंजीकृत है।
3.मौहम्मद अंसार के विरूद्ध जनपद-गैतमबुद्धनगर मे -01 व जनपद गाजियाबाद मे 01 अभियोग पंजीकृत है।
4.जितेन्द्र के विरूद्ध जनपद-गैतमबुद्धनगर मे -01, जनपद-मेरठ मे -01 व जनपद गाजियाबाद मे 01 अभियोग पंजीकृत है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें