दूध व्यापारी से हुई 04 लाख रुपये की लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये 05 शातिर लूटेरे गिरफ्तार (05 vicious robbers arrested while successfully unveiling the incident of robbery of 04 lakh rupees from milk trader)
7/04/2023
0
लोनी ।थाना लोनी बोर्डर, स्वाट टीम पुलिस उपायुक्त ग्रामीण व थाना लोनी की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा पूर्व में दूध व्यापारी से हुयी 04 लाख रुपये की लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये 05 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया गया , कब्जे से लूट के 01 लाख 86 हजार रुपये व एक अन्य लूट के 05 हजार रुपये , 05 अवैध तमंचा , 06 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस व चोरी की 02 मोटरसाईकिल बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30.06.2023 को वादी नीरज पुत्र सुरेश शुक्ला नि0 C/123 राजीव गार्डन लोनी बार्डर गजियाबाद ने थाना लोनी बार्डर पर उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर दी कि दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात लोगों द्वारा वादी का रुपयों से भरा बैंग जिसमें रखे करीब 04 लाख रुपये छीन कर ले गये जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार तत्काल थाना लोनी बार्डर पर सुंसगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु 04 पुलिस टीमो का गठन किया गया स्वाट टीम व थाना लोनी बोर्डर व थाना लोनी पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों, मैनुअल इनपुट आदि व मुखबिरों की सूचना पर दिनांक 03.07.2023 को थाना लोनी बोर्डर व थाना लोनी की पुलिस टीम द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु अभियुक्तगण की तलाश हेतु चेकिंग की जा रही थी कि आईसीडी ग्राउण्ड के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार 04 संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाये दिये जिन्हे थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल पर सवार युवकों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमें पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश 1.विक्की उर्फ विक्रान्त पुत्र उमेश कुमार नि0 बी 42, गली न0 4 जौहरीपुर एक्सटेशन गोकलपुरी दिल्ली 2.योगेश धामा पुत्र राजकुमार नि0 ददवाड़ी पट्टी कस्बा खेकड़ा बागपत को गिरफ्तार किया गया तथा दो बदमाश मौके से भागने में सफल रहें। पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से दूध व्यपारी से हुई 04 लाख की लूट की घटना में से उनके हिस्से में आये 50000/- रुपये बरामद किये गये तथा कब्जे से 02 तमंचा व 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये ।
इस सूचना पर थाना लोनी बोर्डर की पुलिस टीम भागे हुये बदमाशों की तलाश में और सतर्कता से क्षेत्र में चेकिंग करने लगी तो जब थाना लोनी बोर्डर की पुलिस टीम कच्चा बलराम नगर कट के पास चेकिंग कर रही थी तो एक संदिग्ध व्यक्ति पैशन प्रो मोटरसाईकिल पर सवार आता दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया तथा कब्जे से चोरी की एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो व 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये तथा गहराई से पूछताछ करने पर पाया गया कि उपरोक्त बदमाश थाना लोनी में पकड़े गये व भागे बदमाशों का साथी है जो दूध व्यपारी से हुई लूट की घटना में शामिल था, जिसके हिस्से में लूट के 01 लाख रुपये आये थे । पकड़े गये अभियुक्त की निशादेही पर अभियुक्त के घर जनपद बागपत से पुलिस टीम द्वारा लूट के 01 लाख रुपये बरामद किये गये ।
तत्पश्चात थाना लोनी बोर्डर की पुलिस टीम लोनी से भागे बदमाशों की तलाश में पुनः चेकिंग की जा रही थी कि दिनांक 03.07.23 को मूवी मैजिक सिनेमा रोड पर दिल्ली की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया मोटरसाईकिल पर सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर की गयी, जिन्हे थाना लोनी बोर्डर की पुलिस टीम द्वारा मुठभेड के दौरान दोनो बदमाश 1. अमित शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा नि0 30 फुटा रोड गली नं0 11 आरसीएस स्कूल के सामने जौहरीपुर थाना गोकुलपुरी दिल्ली 2. शिवम तौमर पुत्र बृजपाल सिंह नि0 बी 113 गली नं0 11 आरसीएस स्कूल के सामने जौहरीपुर थाना गोकुलपुरी दिल्ली को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त लूट की घटना के 36,000/- रुपये व दो तमंचा व दो जिन्दा व 02 खोखा कारतूस बरामद किये गये तथा अभियुक्तगण से संगम विहार क्षेत्र में हुई एक अन्य लूट के 5000/- रुपये बरामद किये गये गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्घ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण से पूछताँछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि कि साहब हमारे साथी आशु सैफी के पास सूचना थी कि लोनी का एक दूध व्यपारी दिनांक 30.06.23 को करीब 10 लाख रुपये पीएनबी बैंक बलराम नगर में जमा करने जायेगा, जिससे लूट की घटना को अंजाम देने के लिये दिनांक 30.06.23 को हम दोनो व हमारे अन्य साथीगण प्रवेश कुमार पुत्र सतपाल नि0 ग्राम निवाली थाना बागपत जनपद बागपत, विक्की उर्फ विक्रान्त पुत्र उमेश नि0 जौहरी पुर थाना गोकलपुरी दिल्ली, आशु सैफी नि0 दाहा मेरठ, प्रिन्स पुत्र नामालूम नि0 जौहरीपुर दिल्ली ,योगेश धामा पुत्र राजकुमार नि0 खेखडा जिला बागपत के साथ मिलकर तीन मोटरसाईकिल पर सवार होकर बलराम नगर गेट के पास पहुँचकर दूध व्यापारी से पैसों का भरा बैग छीन लिया गया, जिसमें से करीब चार लाख रुपये लूट के हमें मिले। जिसमे सें हम दोनो के हिस्से मे पचास – पचास हजार रूपये व प्रवेश के हिस्से में एक लाख रूपये व योगेश , विक्की उर्फ विक्रान्त ,प्रिंन्स व आशु सैफी के हिस्से में पचास हजार आये थे। अमित ने बताया कि मेरे पास से जो 16 हजार रुपये बरामद हुए है उसी लूट के है शेष मैने मौज मस्ती में खर्च हो गये एंव शिवम तौमर ने बताया कि मेरे पास जो 20 हजार रुपये बरामद हुए है ये भी उसी लूट के है तथा शेष मौज मस्ती में खर्च हो गये है ।अभियुक्त से अलग से बरामद 05 हजार रुपयों के सम्बन्ध में पूँछा गया तो बताये कि यह पैसे हम दोनो लोगो ने मिलकर करीब 15 दिन पहले नाला रोड पर एक महिला से मोबाइल व झुमके , मेकप का सामान व पर्श छीना था मोबाइल व झुमके को हम लोगो ने चलते फिरते व्यक्ति को दस हजार रूपये में बेच दिया था व मेकअप का सामान नाले में फेंक दिया था व पर्श में कुछ रूपये थे जो हमने आधे आधे बाँट लिये थे अभियुक्त अमित शर्मा ने बताया कि मेरे पास उसमें से 3 हजार रूपये बचे है जो आपने बरामद किये है व अभियुक्त शिवम तौमर ने बताया कि मेरे पास उसमे से 2 हजार रूपये शेष बचे है जो आपने बरामद किये है शेष रूपये हमने मौज मस्ती में खर्च कर दिये ।
अन्य पूछताछ पर दोनो अभियुक्तगण ने एक स्वर में बताया कि साहब करीब एक माह पहले भी हम दोनो व हमारे साथी योगेश धामा व विक्की उर्फ विक्रान्त ने दिल्ली सहारनपुर रोड पर गुलाब वाटिका में एक प्लाईवुड व्यापारी की दुकान में लूट करने का प्रयास किया था साहब गलती हो गई माफ कर दो आज भी हम कही लूट कि फिराक में जा रहे थे कि आपने हमें पकङ लिया अभियुक्तगण शातिर किस्म के लूटरे है जिनके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 1.विक्की उर्फ विक्रान्त पुत्र उमेश कुमार नि0 बी 42, गली न0 4 जौहरीपुर एक्सटेशन गोकलपुरी दिल्ली उम्र करीब -22 वर्ष (थाना लोनी से मुठभेड़ में गिरफ्तार),2.योगेश धामा पुत्र राजकुमार नि0 ददवाड़ी पट्टी कस्बा खेकड़ा बागपत उम्र करीब – 20 वर्ष (थाना लोनी से मुठभेड़ में गिरफ्तार)
3.अमित शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा नि0 30 फुटा रोड गली नं0 11 आरसीएस स्कूल के सामने जौहरीपुर थाना गोकुलपुरी दिल्ली उम्र करीब -22 वर्ष (थाना लोनी बोर्डर से मुठभेड़ में गिरफ्तार)
4.शिवम तौमर पुत्र बृजपाल सिंह नि0 बी 113 गली नं0 11 आरसीएस स्कूल के सामने जौहरीपुर थाना गोकुलपुरी दिल्ली उम्र करीब -23 वर्ष (थाना लोनी बोर्डर से मुठभेड़ में गिरफ्तार)
5. प्रवेश कुमार पुत्र सतपाल नि0 ग्राम निवासी थाना बागपत जनपद बागपत उम्र करीब -26 वर्ष (थाना लोनी बोर्डर से गिरफ्तार) के रूप में हुई है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें