इन्दिरापुरम मे पिस्टल दिखाकर दुकान से लूट की घटना कारित करने वाले 04 शातिर लुटेरे गिरफ्तार (04 vicious robbers )arrested for looting a shop by showing pistol in Indirapuram
7/21/2023
0
गाजियाबाद। दिनांक 15.07.2023 को एक्सप्रेस गार्डन मार्किट , इन्दिरापुरम मे पिस्टल दिखाकर दुकान से लूट की घटना कारित करने वाले 04 शातिर लुटेरे गिरफ्तार , कब्जे से 1 लाख 15 हजार भारतीय रुपये व विदेशी करैन्सी (280 डॉलर) व लूट मे प्रयुक्त लाइटर पिस्टल व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15.07.23 को वादी अमनदीप निवासी किदवई नगर दिल्ली द्वारा एक्सप्रेस गार्डन स्थित उनकी दुकान मे घुसकर 03 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा पिस्टल दिखाते हुये करीब 06 लाख रु की लूट कर फरार हो जाने के सम्बन्ध मे थाना इन्दिरापुरम पर धारा 392 आईपीसी के अन्तर्गत एक अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी थी . 03 व्यक्तियो द्वारा वादी की दुकान मे घुसकर लाइटर पिस्टल दिखाते हुये लूट की घटना कारित की थी जिनकी सहायता गाडी मे बैठे चौथे अभियुक्त राहुल शर्मा द्वारा की गयी थी दौराने विवेचना ज्ञात हुआ की वादी की दुकान से 2 लाख 22 हजार रु व विदेशी करैन्सी (22,600 थाई करैन्सी भाट, 1780 डॉलर) लूटी गयी थी . गठित पुलिस टीम द्वारा काल डीटेल्स रिकार्ड , सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन व मैनुअल इंटेलिजैंस के आधार पर अभियुक्तगण के नाम प्रकाश मे आये जिसमे विपुल चौधरी , सुमित सिरोही , मुकुल सिद्दू को दिनांक 19.07.23 को समय करीब 23.55 बजे रिसोर्ट प्रीमो बोम ई@4 , 263 अगरबड्डो बागा थाना कलनगैट, गोवा से व उनके साथी राहुल शर्मा को मोदीनगर से गिरफ्तार कर 1 लाख 15 हजार भारतीय रुपये व विदेशी करैन्सी एवं लूट की घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार व लाइटर पिस्टल को बरामद किया गया है . गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण – अभियुक्तगणो ने पूछताछ के दौरान बताया की हमने रैकी कर विदेशी मुद्रा एक्सचेंज की शाप न0 34 ग्राउंड फ्लोर , एक्सप्रेस गार्डन मार्किट शिप्रा सनसिटी थाना इन्दिरापुरम को चुना तथा दिनांक 15.07.23 को मौका पाकर दुकान मे घुसकर दुकानदार के कान पर लाइटर पिस्टल लगाकर धमकी देकर दुकान के गल्ले व लाकर से करीब 2 लाख 22 हजार रु व डालर तथा थाईलैन्ड करैन्सी (भाट) लूटी थी . लूट करने के बाद हम चारो गाडी से मोदीनगर राहुल शर्मा के मकान पर गये तथा अभियुक्तगण विपुल चौधरी , सुमित सिरोही , मुकल सिद्दू ने 35-35 हजार रु भारतीय रुपये लेकर घूमने फिरने चले गये तथा लूटी गयी विदेशी करैन्सी अपने अपने घर छिपा कर रख दी तथा लूट मे प्रयुक्त गाडी व शेष रकम राहुल शर्मा के पास मोदीनगर छोडकर गोवा चले गये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान विपुल चौधरी पुत्र विष्णुपाल सिंह निवासी म0न0 598 तिगरा रोड गली न0 7 मोदीनगर उम्र 36,सुमित सिरोही पुत्र विनोद उर्फ अनिल निवासी महेन्द्रपुरी सी लाईन सी- 258 मोदीनगर उम्र 36 ,मुकुल सिंद्दू पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम एरोला मापी थाना धनोरा मण्डी जिला अमरोहा हाल पता फ्लैट न0 बी 124 सरस्वती कुंज सैक्टर 63 गुरुग्राम हरियाणा उम्र 23 वर्ष ।
एवं राहुल शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी महेन्द्रपुरी सी लाईन सी-288 थाना मोदीनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर रजि0न0 UP14 KT0715,1 लाख 15 हजार भारतीय रुपये,कुल 280 डालर
एवं लाइटर पिस्टल एवं बैग प्राप्त हुए है।
थाना इन्दिरापुरम पर लूट का 01 अभियोग पंजीकृत है व् अभियुक्त सुमित पर हत्या का 01 अभियोग जनपद मेरठ में पंजीकृत है
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें