हत्या/लूट के प्रयास हेतु आये 03 अभियुक्त गिरफ्तार( 03 accused arrested for attempted murder/robbery)
7/17/2023
0
गाज़ियाबाद । थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा हत्या/लूट के प्रयास हेतु आये 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक पिस्टल मैगजीन सहित, 03 कारतूस एवं 03 मोबाइल फोन बरामद ।
थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.07.23 को चेकिंग/गस्त के दैरान शालीमार गार्डन एक्सटेंशन नाले के पास से अभियुक्तगण 1. मुजीब पुत्र कल्लू निवासी ग्राम ददरौल सेहरा मऊ दक्षिण थाना सेहरा मऊ जनपद शांहजाहपुर हालपता फरमान ट्रांसपोर्ट विजय कोट मार्केट थाना शास्त्री पार्क दिल्ली 2. इमरान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी बी-30 गली नं0 02 शास्त्री पार्क थाना शास्त्री पार्क दिल्ली 3.नदीम पुत्र इकराम निवासी बी-50 गली नं0-1 परवाना मार्ग नई गोविन्दपुरा कृष्णा नगर थाना जगतपुरी दिल्ली को मय 03 मोबाइल फोन व एक पिस्टल मय मैगजीन व 03 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण
अभियुक्त मुजीब ने बताया कि मैं और इमरान,नदीम के यहाँ रहकर छोटा हाथी चलाते हैं । नदीम ने पास में रहने वाली शीतल उर्फ तबुस्सुम पत्नी आसिफ निवासी नाले के पास शालीमार एक्सटेंशन 01 थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद के यहाँ लूटपाट करने एंव जान से मारने के लिए ये पिस्टल मुझे दी है । पिछले कई दिनो से मैं और इमरान साथ रहकर शीतल उर्फ तबुस्सुम को मारने कि लिए रात को करीब 11 या 12 बजे आ जाते थे और तलाश में रहते थे कि जैसे हि गाडी में बैठकर निकले हम उसे जान से मार दें लेकिन वो घर से नही निकलती थी एंव उसके घर में कोई ना कोई रहता था जिस कारण हम लूटपाट करने एंव जान से मारने में कामयाब नही हो पाये, जिसकी लोकेशन एवं वीडियो तथा बातचीत की रिकॉर्डिंग मेरे और नदीम के मोबाइल में है। दिनांक 15/16-07-2023 को मध्यरात्रि भी हम लोग इस घटना को अंजाम देने आये थे परन्तु दरबाजा बन्द होने तथा बाहर कई जोडी चप्पल होने के कारण बाहर इंतजार करते करते वो नही निकली जिसकी वीडियो भी मैने बनाकर नदीम को भेजी थी, नदीम को विश्वाश नही हो रहा था इसलिए वीडियो ओर लोकेशन भेजनी पडती थी। आज पुन: मेरे एंव इमरान घटना को अंजाम न दे पाने के कारण नदीम भी साथ आया तथा आज हम तीनो लोग लूटपाट एंव शीतल उर्फ तबुस्सुम को जान से मारने के बाद ही जाते, ऐंसा हम लोग अगर नही करते तो नदीम , मुझे तथा इमरान को भगा देता । इस काम के लिए नदीम मुझे तथा इमरान को 2.50 लाख रुपये देने का वादा किया था वो भी नही मिलते, इसी लालच में हम लोग घटना को अंजाम देने आये थे कि अचानक आप लोगो ने हम तीनो को पकड लिया।
अपराध का उद्देश्य-
अभियुक्त नदीम द्वारा महिला व्यवसायी को वर्ष 2018 से करीब 30 लाख रूपये उधार देना बताया गया जिसे उसने लौटाया नही था तथा जब से इसे विश्वास हो गया कि उक्त महिला पैसे वापस नही करेगी तब उसने यह साजिश रची ।
गिरफ्तार अभियुक्तों कि पहचान
मुजीब पुत्र कल्लू निवासी ग्राम ददरौल सेहरा मऊ दक्षिण थाना सेहरा मऊ जनपद शांहजाहपुर हालपता फरमान ट्रांसपोर्ट विजय कोट मार्केट थाना शास्त्री पार्क दिल्ली उम्र 20 वर्ष,
इमरान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी – बी-30 गली नं0 02 शास्त्री पार्क थाना शास्त्री पार्क दिल्ली उम्र 33 वर्ष ,एवं नदीम पुत्र इकराम निवासी बी-50 गली नं0-1 परवाना मार्ग नई गोविन्दपुरा कृष्णा नगर थाना जगतपुरी दिल्ली उम्र 45 वर्ष
बरामदगी का विवरण के रुप मे हुई है ।
अन्य ऐप में शेयर करें