शालीमार गार्डन में सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले ०३ लूटेरे गिरफ्तार (03 robbers arrested for robbing a bullion merchant in Shalimar Garden)
7/05/2023
0
थाना शालीमार गार्डन क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, पुलिस मुठभेड मे लूट की घटना करने वाले 03 शातिर लुटेरे व लूट का माल खरीदने वाला 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार । कब्जे से लूटा गया शत प्रतिशत माल, अवैध असलाह व कारतूस एवं चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30.6.2023 को वादी रिजवान अहमद पुत्र निसार अहमद द्वारा थाना शालीमार गार्डन पर आकर सूचना दी कि दिनांक 30.6.23 को वादी की सर्राफा की दुकान के अन्दर 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुसकर असलहा दिखाकर दुकान से ज्वैलरी व रुपये लूटकर ले गये । वादी की तहरीर के आधार पर थाना शालीमार गार्डन पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमो का गठन किया गया। दिनाँक 04.07.2023 को थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम व स्वाट टीम ट्रास हिण्डन द्वारा संयुक्त रुप से फब्बारा चौक राजेन्द्र नगर पर चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर एक बाईक पर सवार तीन व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रुकने के लिए इशारा किया गया तो बाईक पर बीच मे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी तथा भागने का प्रयास करने लगे । भागते समय मोटर साईकिल फिसल जाने के कारण गिर गये तथा पुनः पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी । इस दौरान एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया एवं दो अभियुक्तगण 1.गौरव पुत्र रामवीर सिंह उम्र 26 वर्ष नि0 सी-179 न्यू अशोक नगर थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली मूल पता घनशिया थाना जेवर जनपद गौतम बुद्ध नगर 2. कुनाल कुमार पुत्र शिव बालक नि0 25 आजाद विहार खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम तोयगढ थाना शेखपुरा जिला मधुबनी बिहार उम्र 25 वर्ष को पैर में गोली लगी । अभियुक्तो को घायल अवस्था मे अस्पताल भेजा गया। अभियुक्तो के कब्जे से दो बैग जिसमे करीब 2 किलो 395 ग्राम सफेद धातु व एक पिस्टल , एक जिन्दा कारतूस , एक खोका कारतूस , 1 तमंचा , 1 जिन्दा कारतूस , 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्तो द्वारा जिस मोटरसाईकिल महिन्द्रा मोजो रंग लाल सफेद न0 DL 7SCD 6781 वह चोरी की थाना लिंक रोड से सम्बन्धित पायी गयी। मौके से फरार अभियुक्त के सम्बन्ध मे कन्ट्रोल रुम के माध्यम से सभी को सूचना प्रेषित की गयी। प्राप्त सूचना के क्रम मे थाना टीला मोड की पुलिस टीम द्वारा रात्रि मे कोयल एन्कलेव के पास गश्त की जा रही थी। तभी सर्विस लेन पर एक सदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर जाता दिखायी दिया जिसे रुकने के लिये बोला गया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमे उक्त बदमाश को पैर मे गोली लगी जिसे घायल अवस्था मे अस्पताल भेजा गया। घायल अभियुक्त ने अपना नाम कपिल पुत्र रामवीर नि0 ग्राम धनशिया थाना जेवर कोतवाली जिला गौतमबुद्धनगर बताया। अभियुक्त के कब्जे से एक बैग जिसमे विभिन्न सफेद धातु के आभूषण व एक तमंचा, एक खोखा कारतूस , एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्तगणो द्वारा कुछ आभूषण अभियुक्त टिंकू पुत्र वीरेंद्र निवासी डी 192/5 न्यू अशोक नगर थाना अशोक नगर दिल्ली को बेचना बताया गया। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 5.7.23 को ताहिरपुर कट गाजियाबाद से लूट का सामान खरीदने वाले अभियुक्त टिंकू उपरोक्त को माल 9.45 ग्राम पीली धातु सहित गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार उपरोक्त लूट की घटना मे शामिल सभी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी करते हुये शत प्रतिशत माल की बरामदगी की गयी है। प्रकरण मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान 1. गौरव पुत्र रामवीर सिंह नि0 सी-179 न्यू अशोक नगर थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली मूल पता घनशिया थाना जेवर जनपद गौतम बुद्ध नगर उम्र 26 वर्ष2. कुनाल कुमार पुत्र शिव बालक नि0 25 आजाद विहार खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम तोयगढ थाना शिवपुरा बिहार उम्र 25 वर्ष 3. कपिल पुत्र रामवीर नि0 ग्राम धनशिया थाना जेवर कोतवाली जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष 4. टिंकू पुत्र वीरेंद्र निवासी डी 192/5 न्यू अशोक नगर थाना अशोक नगर दिल्ली उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त गौरव पर 1.गाजियाबाद मे लूट का 01 व हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट का 01 अभियोग पंजीकृत है ।
2.गौतमबुद्वनगर मे चोरी का 01, लूट का 01, हत्या के प्रयास का 01 व आर्म्स एक्ट का 01 अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त कुनाल पर
गाजियाबाद मे लूट का 01 व हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट का 01 अभियोग पंजीकृत है , गिरफ्तार अभियुक्त कपिल के ऊपर गाजियाबाद मे लूट का 01 व हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट का 01 अभियोग पंजीकृत है ।
और गिरफ्तार अभियुक्त टिंकू के ऊपर गाजियाबाद मे लूट का 01 अभियोग पंजीकृत है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें