वेबसिटी इलाके में प्लॉट दिलाने के नाम पर लोगो से ठगी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे बस में एक दो नहीं बल्कि दर्जनों फरियादी (In the name of getting a plot in the Webcity area, not one or two but dozens of complainants arrived in the bus to file a complaint of cheating.)
6/12/2023
0
लोनी। प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा
दरअसल नोएडा और आसपास के क्षेत्र में छोटी-छोटी नौकरी कर अपना जीवन यापन करने वाले यह लोग अपने आशियाने का सपना संजोए थे और इसी सपने को पुष्पेंद्र नाम के आदमी ने इन्हें दिखा कर ठग लिया । 10 से ₹15000 महीने कमाने वाले यह लोग उस समय ठगी का शिकार हुए जब उनके साथ काम करने वाली एक महिला ने इन्हें पुष्पेंद्र नाम के शख्स से मिलवाया और पुष्पेंद्र ने इन्हें अपने घर का सपना दिखाकर आसान किस्तों में प्लॉट देने का वादा किया और इनसे हर महीने दर महीने रकम जमा कराता रहा । और उसके बाद जब लोगों की किश्त पूरी हो गई और उन्होंने प्लॉट मांगना शुरू किया तो इन्हें धमका कर मना कर दिया।
ठगी के शिकार लोगों के मुताबिक इनसे 1416 ₹ की किस्त हर माह जमा कराई जाती थी। इनमें से कुछ लोगों ने 5 साल तक पूरी किस्त भी भरी, बावजूद इनके घर बनाने के आशियाने का सपना पूरा नहीं हुआ ।क्योंकि किससे पूरी होने के बाद जब इन्होंने प्लॉट मांगा तो आरोपी लोगो को बरगलाने लगा और उसके बाद साफ इंकार कर मुकर गया।
वही एसीबी वेब सिटी के मुताबिक कुछ लोग अपने साथ हुए ठगी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे हैं मामले की जांच की जा रही है एंट्री फ्रॉड़ सेल की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें