"G20 जनभागीदारी कार्यक्रम" के अंतर्गत आज "दसवें दिन" "कौशल प्रदर्शन प्रतियोगिता" कार्यक्रम का आयोजन( Organized "Skill Demonstration Competition" on the "tenth day" today under the "G20 Public Participation Program")
6/10/2023
0
प्रमोद गर्ग अनूप (गाजियाबाद)। जन शिक्षण संस्थान गाज़ियाबाद, कौशल विकास उदमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित, के द्वारा -20 के  "जन भागीदारी" कार्यक्रम के तहत आज  *दसवें  दिन* जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के सेंटर पर कौशल प्रदर्शन प्रतियोगिता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम  संस्थान के अध्यक्ष फादर स्काईलार्क जॉर्ज मुख्य अतिथि अध्यक्ष लायंस क्लब गाजियाबाद  मीरा  विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब गाजियाबाद की सदस्य रुचि  व सिस्टर विनीता जी रही।
कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के अध्यक्ष का स्वागत संस्थान के निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह  ने किया व मुख्य अतिथि का स्वागत  सैलम्मा के  ने  विशिष्ट अतिथि का स्वागत  शोभा यादव ने किया।
तत्पश्चात संस्था के निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह ने जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद तथा G 20 के जनभागीदारी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ लाभार्थियों के द्वारा स्वागत गीत से प्रारंभ किया गया।  जोया लाभार्थी के द्वारा एक अति सुंदर नृत्य प्रस्तुति किया गया ।
तत्पश्चात जन शिक्षण संस्थान के लाभार्थियों द्वारा अपने अपने स्किल का प्रदर्शन किया गया ड्रेस मेकिंग के लाभार्थियों द्वारा बनाई विभिन्न विभिन्न कपड़ो ड्रेस आदि का प्रदर्शन किया गया तथा कुछ बच्चों ने अपनी ड्रेस को पहनकर फैशन शो भी किया।  ब्यूटी कल्चर के लाभार्थियों के द्वारा हेयर स्टाइल, मेहंदी, दुल्हन मेकअप  आदि स्किल का प्रदर्शन किया गया। हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में 21 मेहंदी प्रतियोगिता में 23 फैशन शो प्रतियोगिता में 16 और श्रृंगार प्रतियोगिता में 8 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।
सभी के स्किल प्रदर्शन को अतिथियों ने पूरी तरह से सराहा।
 मुख्य अतिथि  मीरा ने बताया कि ब्यूटीकल्चर आज एक मुख्य व्यवसाय केवरूप में उभर चुका है इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं है। 
मुख्य अतिथि ने बताया की उद्यमी जो सोचता है वह प्रासंगिक है और उस पर ध्यान केंद्रित करता है जो आपके दर्शकों को प्रासंगिक लगता है।
विशिष्ट अतिथि  रुचि  ने प्रतिभागियों को कोर्स पूरा करने के बाद स्वरोजगार करने हेतु मार्गदर्शन वह प्रोत्साहन दिया।
जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के अध्यक्ष  स्काई लार्क जॉर्ज  ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान बहुत ही उत्तम कार्य कर रहा है जिससे जनपद गाजियाबाद के गांव देहात क्षेत्र के सभी लोगों को बहुत फायदा हो रहा है जो बहुत ही सराहनीए कार्य है।
प्रतियोगिताएं  में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले लाभार्थी को को प्रमाण पत्र देकर सम्मान  किया गया।
प्रतियोगिता में जज की भूमिका में  मीरा  रुचि 
कार्यक्रम में 68 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया
कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के कार्यक्रम अधिकारी गुरुदीन ने किया
कार्यक्रम का आयोजन केंद्र प्रभारी  मोहित अनुदेशिका  रजनी सरिता व शालीन ने किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में  अभिषेक,  शोभा यादव, केके सलम्मा, कविता, रंजना, अनीता, सीमा, कमलेश जोया, सोफिया,रानी राबिया, सलमा,लुबना, शदफ, एलिशा, शिवांशि आदि का विशेष सहयोग रहा।
अन्य ऐप में शेयर करें


 
 

