"G20 जनभागीदारी कार्यक्रम" के अंतर्गत आज आठवे दिन "उधमिता बूट कैंप कार्यक्रम" का आयोजन(Organized "Entrepreneurship Boot Camp" on the eighth day under "G20 Public Participation Program")

0



    अनूप शर्मा (गाज़ियाबाद) । जन शिक्षण संस्थान गाज़ियाबाद, कौशल विकास उदमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित, के द्वारा व जिला उद्योग केन्द्र गाजियाबाद के सहयोग से जी-20 के  "जन भागीदारी" कार्यक्रम के तहत आज  आठवे दिन जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के सेंटर पर उधमिता बूट कैंप कार्यक्रम" का  आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजेन्द्र कुमार सहायक आयुक्त, जिला उद्योग केन्द्र गाजियाबाद विशिष्ट अतिथि संस्थान के प्रबंधन समिति के सदस्य  अनिल कुमार गौतम  व विषय विशेषज्ञ व उद्यमी ज्योति शर्मा  रही ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजेंद्र कुमार सहायक आयुक्त, जिला उद्योग केंद्र गाजियाबाद ने  उधमिता आधार रजिस्ट्रेशन के फायदे और तरीका बताया साथ ही भारत सरकार की उधमिता हेतु अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।  

संस्थान के प्रबंधन समिति के सदस्य अनिल कुमार गौतम जी ने बताया  कि अगर इच्छा हो तो बहुत छोटी सी जगह से बहुत छोटी सी धनराशि से भी बड़े से बड़ा व्यापार किया जा सकता है उन्होंने लाभार्थियों को मोटिवेट करने के लिए एक कहानी भी सुनाई।

उसके उपरान्त विषय विशेषज्ञ  व उद्यमी ज्योति शर्मा ने बच्चों से एक पर्सनल तालिका भरवाने के बाद उनकी रूचि के अनुसार अपना  रोजगार करने हेतु मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि अपना कार्य करने हेतु शुरुआत कैसे की जाती है, कच्चा माल कहां से लाया जाता है, क्या-क्या सावधानी रखी जाती है, कौन-कौन से रजिस्ट्रेशन आवश्यक है तथा सोशल मीडिया को प्रयोग करके किस प्रकार ग्राहक तक पहुंचा जा सकता है।

संस्थान के निदेशक डा राजेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को एक ही केंद्र पर पहुंचाने की एक यह प्रयास है जिससे जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो सके और वह भारत सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें।तत्पश्चात मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार जी सहायक कमिश्नर जिला उद्योग केंद्र, तथा अन्य अतिथियों ने आधार रजिस्ट्रेशन केंद्र का उद्घाटन किया। जिसमें जन शिक्षण संस्थान के लाभारथीयों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किया गया। उधमिता बूट कैंप कार्यक्रम मैं 63 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।संस्थान के निर्देशक डॉ राजेंद्र सिंह  ने मुख्य अतिथि व सभी प्रतिभागियो को भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र प्रभारी मोहित, शालीन सुनेजा, कविता, रंजना, अनीता, सीमा, प्रेमवती, रिंकी ज्योति, कुसुम, सुषमा, रजनी, सरिता, कमलेश आदि का विशेष सहयोग रहा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top