अनूप शर्मा (लोनी)। हिन्दु जांगरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर दुगरावली गांव में क्रीडा स्थल की भूमि को कब्जामुक्त कराने तथा भूमाफिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। नायब तहसीलदार ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गुरुवार सुबह भाजपा नेता सत्यप्रकाश चौधरी उर्फ गल्लू प्रधान तथा हिन्दु जागरण मंच के जिला संयोजक नितिन शर्मा, दुगरावली ग्राम के पूर्व प्रधान दर्शन सिंह दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे। एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार रति गुप्ता को ज्ञापन देकर दुगरावली गांव में भूमाफिया द्वारा कब्जाई गई करोडों रूपये कीमत की सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने तथा भूमाफिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। आरोप था कि भूमाफिया ने क्रीडा स्थल के लिए छोडी गई करोडों रूपये की तीन बीघा सरकारी भूमि पर चारदीवारी कर कब्जा किया हुआ है। नायब तहसीलदार ने मामले की जांच कराकर कार्रवार्ई का आश्वासन दिया है।