G 20 जन भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत आज बारहवे दिन "कौशल जागरूकता अभियान" के कार्यक्रम का आयोजन खंड रजापुर के सिब्बनपुरा गाजियाबाद में किया गया।(Today, on the twelfth day, under the "*G 20*" public participation program, the program of "Skill Awareness Campaign" was organized at Sibbanpura Ghaziabad in Block Razapur)
6/12/2023
0
जन शिक्षण संस्थान
गाजियाबाद कौशल विकास उधमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित के द्वारा आज बारहवे दिन कौशल जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिप्रकाश प्रिंसिपल ऑफ सी॰एस॰एस पब्लिक स्कूल एवं भूपेंद्र शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता जी उपस्थित रहे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बताया कौशल विकास क्या है कौशल विकास का उपयोग आम तौर पर सीखने और प्रशिक्षण के सभी स्तरों के माध्यम से प्राप्त उत्पादक क्षमताओं को संदर्भित करने के लिए किया जाता है, जो औपचारिक, गैर-औपचारिक, अनौपचारिक और ऑन-द-जॉब सेटिंग में होता है। इस योजना के तहत देश के बेरोजगार युवाओ को कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स एवं ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी ड्रेस मेकिंग और ब्यूटी कल्चर हेल्थ केयर जैसे करीब 40 तकनीकी क्षेत्र के ट्रेनिंग प्रदान की जानी चाहिए, ताकि प्रशिक्षित लाभार्थी स्वरोजगार कर सके या कहीं रोजगार कर प्राप्त सके।
कार्यक्रम में बोलते हुए अभिषेक ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद अपने जनपद के लगभग 2000 लाभार्थियों को प्रति वर्ष विभिन्न विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देता है तथा उन्हें अपना स्वरोजगार करने में भी मार्गदर्शन करता है।
कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के अभिषेक ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुदेशीका की मधु, ममता शर्मा का सहयोग रहा।
अन्य ऐप में शेयर करें