बड़ौत में दुकानों पर नौकरी करने वाले श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिलाने की मांग को लेकर।बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा एवं मजदूर यूनियन के अध्यक्ष शिवकुमार कटारिया के नेतृत्व में।बताया की बड़ौत में बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश है , लेकिन बड़ौत मैं बुधवार को भी मार्केट गुलजार रहता है।सहायक श्रमायुक्त बागपत ने आदेश जारी कर द्वारा बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश को मुनादी करा कर प्रभावी ढंग से लागू कराने को कहा गया था।
बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत अपने खर्चे से पिछले तीन महीने से लगातार बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी की मुनादी करा रही हैं।फिर भी के बंदी बुधवार के दिन मार्केट गुलजार रहता है।बड़ौत श्रम प्रवर्तन अधिकारी सीएम कमिश्नर डीएम, सहायक श्रमायुक्त बागपत हर किसी के आदेश को हवा में उडा रहा है बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते।
यदि बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए तो हम श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश मिल सकेगा।
आज बुधवार दिनांक 7- जून को भी साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन मार्केट गुलजार है।
यदि आगामी बुधवार को भी साप्ताहिक मार्केट बंदी बुधवार के दिन बड़ौत का मार्केट गुलजार रहेगा तो बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेगी।
सहयोग करने के लिए मजदूर यूनियन ऐशोसिएसन के जिलाध्यक्ष शिवकुमार कटारिया प्रवीण वर्मा उपाध्यक्ष रवि तोमर,सचिव अमित रोहिल्ला,उपसचिव रोहित कुमार कोषाध्यक्ष सचिन चौहान सदस्य सोहन अली फरीद का सार अनिल शर्मा अली खान साकिर पठान राजू शर्मा अखिल भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष शिव कुमार कटारिया प्रदर्शन करने वालों एवं ज्ञापन देने वालों में ये शामिल थे।