जनभागीदारी कार्यक्रम" के अंतर्गत आज नौवें दिन "उद्योग विशेषज्ञ वक्ता द्वारा व्याख्यान" का आयोजन (Today on the ninth day under "Public Participation Program" industry expert speaker organize lectures)
6/09/2023
0
प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा (गाज़ियाबाद )।
जन शिक्षण संस्थान गाज़ियाबाद, कौशल विकास उदमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित, के द्वारा जी-20 के "जन भागीदारी" कार्यक्रम के तहत आज *नौवें दिन* जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के सेंटर पर उद्योग विशेषज्ञ वक्ता द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम" का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन ज्योति शर्मा एवं कुमारी अनम रही।
कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन ज्योति शर्मा ने बताया कि ब्यूटीकल्चर आज एक मुख्य व्यवसाय केवरूप में उभर चुका है इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं है। उन्होंने ये भी बताया की साधारण मेकअप से नही बल्कि कॉस्मोलॉजी से इस कोर्स को सोचना चाहिए।
मुख्य अतिथि ने बताया की उद्यमी जो सोचता है वह प्रासंगिक है और उस पर ध्यान केंद्रित करता है जो आपके दर्शकों को प्रासंगिक लगता है।
लाभार्थियों से एक पर्सनल तालिका भरवाने के बाद उनकी रूचि के अनुसार अपना रोजगार करने हेतु मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि अपना कार्य करने हेतु शुरुआत कैसे की जाती है, कच्चा माल कहां से लाया जाता है, क्या-क्या सावधानी रखी जाती है,
रिसोर्स पर्सन फैशन डिजाइनर कुमारी अनम ने बताया की इंडस्ट्री में मुख्यता निम्न प्रकार के कपड़ों जैसे कि नेचुरल और सिंथेटिक, नेचुरल फैब्रिक, मतलब पौधों या जानवरों से आने वाला फैब्रिक जैसे कोटन या सिल्क और सिंथेटिक मतलब पूरी तरह से कृतिम फैब्रिक आदि के बारे में बताया। उन्होंने इंडस्ट्री में होने वाली तरह तरह की मशीनों के बारे में बताया जैसे इंडस्ट्रियल मशीन, डाई करने वाली मशीन, प्रिंटिंग मशीन, कपड़ों को बुनने वाली मशीन, कपड़ों को शाइनिंग देने वाली मशीन आदि।
कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र प्रभारी मोहित, अनुदेशिका सरिता, रजनी, तथा शालीन, कविता, रंजना, अनीता, सीमा, कमलेश आदि का विशेष सहयोग रहा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें