लोनी। प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा
कविनगर थाने में धर्मांतरण का मामला सामने आया है । जिसमें एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे के साथ हुए धर्मांतरण की शिकायत पुलिस को दी थी। पुलिस ने शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे बनाता है नाबालिग लड़कों को शिकार
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कविनगर पुलिस को बुधवार एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था कि कुछ लोगों ने मिलकर उसके बेटे का ब्रेनवाश कर धर्मांतरण करने का प्रयास किया है। इस मामले में एक जैन और दो हिंदू लड़कों के परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि एक मुस्लिम लड़के ने दूसरे धर्मों के लड़कों के नाम से आईडी बनाकर मोबाइल और कंप्यूटर में गेमिंग एप के जरिए हिन्दू लड़कों से मिलता था। इसमें कुछ लड़के गेम हार जाते तो उन्हें गेम जीतने के आयतें पढ़वाते थे और उन्हें गेम जितवाकर इस्लाम के प्रति विश्वास और भरोसा कायम करते थे। दूसरे फेस में एक एप के द्वारा मुस्लिम लड़के हिंदू यूजर आईडी बनाकर हिंदू लड़कों से चैट करते थे और बहला-फुसलाकर उन्हें इस्लामिक रीति रिवाज अपनाने के लिए उकसाया करते थे। वहीं तीसरे फेस में प्रतिबंधित इस्लामिक प्रवक्ता जाकिर नायक के 2015 के कुछ वीडियो और नामिक स्पीच दिखाकर इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करते थे।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ नन्ही पुत्र महमूद अंसारी ने पूछताछ में बताया कि वह संजयनगर थाना मधुबन में रहता है। उसने बताया कि वह कई सालों से संजयनगर जामा मस्जिद में नियमित तौर पर नाम नमाज अदा करता है। पहले मस्जिद की कमेटी में सदस्य था किंतु 2 महीने पहले कमेटी के सदस्यों ने उसे बाहर कर दिया। वह इस्लाम धर्म के लिए प्रचार-प्रसार करना चाहता था। वह गैर मुस्लिम लोगों को इस्लाम के बारे में बताता था। इसी कड़ी में करीब 1 साल पहले उसकी मुलाकात दो गैर मुस्लिम नाबालिग लड़कों से हुई जो गेमिंग एप से इससे जुड़े। धीरे-धीरे करके अब्दुल ने नाबालिग लड़कों को इस्लाम अपनाने में सफल हुआ। जब आरोपी को अपने खिलाफ हुई शिकायत का पता चला तो उसने अपने फोन से सारी डिटेल डिलीट कर दी।
मुंबई का है मास्टरमाइंड
हालांकि कवि नगर थाना पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक और आरोपी है जो बड्डू नमक आईडी बनाकर नाबालिग लड़कों को शिकार बनाता है, उसका असली नाम खान शाहनवाज मकसूद पुत्र मकसूद खान है। वह देवरीपाड़ा मुम्बारा थाना महाराष्ट्र में रहता है जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम भी गठित की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसको भी पुलिस हिरासत में ले लेगी।