क्राईम ब्रॉन्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा अन्तर्राज्यीय कच्छा बनियान गिरोह (पारदी गैंग) मध्यप्रदेश के 10 शातिर अपराधी मुठभेड मे गिरफ्तार (Crime Branch Police Commissionerate Ghaziabad arrested 10 vicious criminals of Interstate Kachcha Baniyaan Gang (Pardi Gang) Madhya Pradesh in an encounter)
6/24/2023
0
गाजियाबाद । क्राईम ब्रॉन्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा 11 वर्षो से फरार रू0 25000/- का ईनामी सहित अन्तर्राज्यीय कच्छा बनियान गिरोह (पारदी गैंग) मध्यप्रदेश के 10 शातिर अपराधी मुठभेड मे गिरफ्तार तथा जनपद गाजियाबाद की कई चोरियों का माल (सोने चाँदी के आभूषण व बर्तन) व अस्लहे बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक-24/06/2023 क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा कच्छा बनियान गिरोह (पारदी गैंग मध्य प्रदेश) के 11 वर्षो से थाना इन्द्रापुरम के अभियोग मे फरार रू0 25,000/- का ईनामी गैंग सरगना सलीप उर्फ सलीम उर्फ सलीक थाना क्षेत्र सिहानी गेट को उसके गैंग के 09 सदस्यों सहित पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से अस्लहे कारतूस, घरो मे चोरी/ डकैती करने के उपकरण, थाना क्षेत्र सिहानी गेट, कोतवाली व ट्रोनिका सिटी की चोरी के सोने चाँदी के आभूषण व बर्तन, नगदी, विदेशी मुद्रा आदि बरामद हुए है।
अवगत कराना है कि दिनांकः 23.04.2012 को अज्ञात कच्छा बनियान पहने हथियारो से लैस बदमाशों द्वारा डा0 सुखवीर सिंह पुत्र श्री राम निवासी 568 नीतिखण्ड-1 थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद के घर में घुसकर तमंचे के बट से वार कर सभी घर वालो को कमरे में बंधक बनाकर घर की अलमारियो में रखे नगदी व सोने चांदी के जेवरात कुल कीमत करीब 15 लाख रूपये लूटकर ले गये थे जिसके सम्बन्ध में डा0 सुखवीर सिंह उपरोक्त ने थाना इन्दिरापुरम पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । यह घटना पारदी गैंग द्वारा घटित की गयी थी जिसमें एक अभियुक्त मिथुन गिरफ्तार होकर जेल चला गया था । अभियुक्त सलीप उर्फ सलीम उर्फ सलीक पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम खेजरा चक थाना धनरावदा जिला गुना मध्य प्रदेश जनपद गुना मध्यप्रदेश अभियोग उपरोक्त में लगातार फरार चल रहा था, जिसकी काफी तलाश की गयी थी परन्तु नही मिला । जिसकी गिरफ्तारी पर दिनाँक-06/09/2018 से 25,000/-रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
यह भी अवगत कराना है कि दिनाँक-17/05/2023 को श्री ओ0पी0 अग्रवाल निवासी नेहरू नगर सिहानी गेट गाजियाबाद ने अपने मकान के कमरे की ग्रिल काटकर अज्ञात चोरो द्वारा सेफ अलमारी के ताले तोडकर सोना चाँदी व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना सिहानी गेट पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था तथा दिनाँक-21/05/2023 को श्री रजत सिंघल निवासी मॉडल टाऊन प्रथम तल कोलवाली गाजियाबाद द्वारा अपने घर की पिछली खिडकी की जाली काट कर अज्ञात चोरो द्वारा घर की अलमारी से नगदी, सोने की ज्वैलरी व विदेशी मुद्रा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीक़त कराया गया था इसके अतिरिक्त दिनाँक-28/05/2023 को श्री ललित कश्यप निवासी अंसल ईस्ट एण्ड कालोनी थाना ट्रोनिका सिटी द्वारा थाना ट्रोनिका सिटी पर अने घर मे अज्ञात चोरो द्वारा खिडकी की ग्रिल उखाड कर कमरे की अलमारी से सोने व चाँदी के आभूषण व बर्तन, नगदी आदि चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीक़त कराया गया था।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगणो ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग अनपढ़ हैं हम लोग पारदी जनजाति मध्यप्रदेश के रहने वाले है हम लोग गैंग बनाकर भारत के विभिन्न राज्यों में चोरी/लूट/डकैती आदि की घटनांए करते है । हम लोगो को जहां घटना करनी होती है पहले वहां जाकर गली-गली खिलौने/गुलदस्ते आदि की फेरी का काम करते है। फेरी करने के लिए हमारे गैंग के दुर्गा व लप्पा गुब्बारे, गुलदस्ते आदि लेकर अच्छी कालोनियों मे फेरी करते है फेरी करते हुए यह देख लेते है कि किस मकान में आसानी से घटना कर सकते है फिर रात में हम लोग कच्छा बनियान पहनकर शरीर पर तेल लगाकर असलाह व सरिये लेकर रेकी किये हुए मकान में घुस जाते है। हमारे कुछ साथी घरो के बाहर रहते है और गुलेल लेकर जो कुत्ते आदि भौकते है उन्हे मारकर भगा देते है और बाहर से नजर रखते है ।चोरी के दौरान यदि घर के सदस्य उठ जाते है और विरोध करते है तो उनके साथ मारपीट कर चुप करा देते है और परिवार को एक कमरे में बंद कर देते है और जो भी कीमती सामान जैसे सोना- चांदी, जेवरात नकदी आदि मिलता है लेकर भाग जाते है और वह राज्य छोड देते है । हमारा गांव मध्यप्रदेश के गुना जनपद में काफी अन्दर पिछडे एरिये में है । हमारे पारदी जनजाति के काफी लोग यहीं काम करते है । हम लोगो ने पिछले महीने गाजियाबाद मे लगातार रात के समय कई चोरियाँ की थी जिसमे हमने हाईड्रोलिक कटर से खिडकी की ग्रिल व ताले काटकर अन्दर घुसकर चोरी की थी हम लोगो से जो माल बरामद हुआ है वह उन्ही चोरियों का बचा हुआ माल है हम लोग सोने व चाँदी के आभूषण व बर्तन न्यू सीलमपुर दिल्ली के सोनू ज्वैलर्स के नाम की दुकान के मालिक अमर वर्मा को देते है और उससे मिले रूपयो को आपस मे बराबर-बराबर बाँट लेते है जो रैकी करता है व सूचना देता है उसको 02 हिस्सा देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तो कोई पहचान 1.सलीप उर्फ सलीक उर्फ सलीम पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम खेजरा चक थाना धनरावदा जिला गुना मध्यप्रदेश उम्र 50 वर्ष2.वीरेन्द्र पुवार पुत्र रूपा पारदी निवासी ग्राम खेजरा चक थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र करीब 40 वर्ष3.अंबर पुँवार पुत्र रूपा पारदी निवासी ग्राम खेजरा चक थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र करीब 23 वर्ष4.बब्बर उर्फ काला पुत्र रूपा पारदी निवासी ग्राम खेजरा चक थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र करीब 26 वर्ष,5.चरण उर्फ बेचैन पारदी पुत्र स्वर्गीय रेवत पारदी निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र करीब 25 वर्ष6.ताऊ पारदी पुत्र लप्पा पारदी निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र करीब 20 वर्ष
7.राघव पारदी पुत्र स्वर्गीय नारा पारदी निवासी ग्राम खेजरा चक थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र करीब 26 वर्ष
8.धर्मेंद्र पुत्र गेंदालाल निवासी ग्राम खेजरा चक थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र करीब 21 वर्ष
9.टिनटिन पुत्र सजन सिंह निवासी ग्राम खेजरा चक थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश उम्र करीब 22 वर्ष
10.अजय पुत्र रघु निवासी ग्राम रहियन थाना बेरहार जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश उम्र करीब 28 वर्ष
11.अमर वर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल वर्मा निवासी गली नम्बर-08 गोविन्द विहार करावल नगर दिल्ली (सुनार)के रूप में हुई है ।
एक टिप्पणी भेजें (0)