गाज़ियाबाद।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जनपद के फुटकर देसी/विदेशी/बीयर एवं मॉडल शॉप के अनुज्ञापियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में समस्त अनुज्ञापियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग, अपमिश्रण या अन्य अनियमितताएं नहीं होनी चाहिये। अनुज्ञापियों को यह भी निर्देशित किया गया कि जो भी अपनी दुकानों पर स्वयं नही पहुँच पाते वे अपनी दुकानों पर भ्रमणशील रहते हुए सतत निगरानी रखे यदि दुकान पर किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो अनुज्ञापी के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जनपद के समस्त आबकारी निरीक्षकों को भी निर्देशित किया गया कि ओवर रेटिंग पर जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए सेक्टर/क्षेत्र में लगातार गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराते रहे एवं कहीं भी ओवर रेटिंग पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें।