लोनी।पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद दिनांक 29.05.2023
थाना लोनी पुलिस द्वारा गैगंस्टर एक्ट के अभियुक्त की अवैध कार्यो से अर्जित 08 करोड 42 लाख रुपये कीमत की सम्पत्ति कुर्क की गयी।
गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त राकेश शर्मा पुत्र चन्द्रपाल शर्मा निवासी ग्राम हलपुरा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर के विरूद्ध थाना लोनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राकेश शर्मा द्वारा अपराध कारित कर जनपद गौतमबद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति (ए-31 एल्फा वन ग्रेटर नोएडा चार दीवारी के एक आवासीय भवन क्षेत्रफल लगभग 200 वर्ग गज जिसकी कीमत करीब 8 करोड रुपये व एक टोयोटा फॉर्च्यूनर न0 UP 13 BR 3334 जिसकी कीमत लगभग 33 लाख तथा एक गाडी होन्डा सिटी न0 UP16X 6624 जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये ) कुल 8 करोड 42 लाख चल व अचल सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट में नियमानुसार कुर्क की गयी ।
इससे पूर्व भी अभियुक्त राकेश शर्मा उपरोक्त की जनपद मथुरा, बुलन्दशहर, नोएडा में अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जा चुकी है । अब तक अभियुक्त राकेश शर्मा उपरोक्त की कुल 21.2 करोड चल व अचल सम्पत्ति थाना लोनी पुलिस द्वारा धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट में कुर्क की गयी है तथा अभियुक्त द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित अवैध धन सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही प्रचलित है ।
कुर्की की गयी सम्पत्ति का विवरण ---------
जनपद गौतमबद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति (ए-31 एल्फा वन ग्रेटर नोएडा चार दीवारी के एक आवासीय भवन क्षेत्रफल लगभग 200 वर्ग गज जिसकी कीमत करीब 8 करोड रुपये व एक टोयोटा फॉर्च्यूनर न0 UP 13 BR 3334 जिसकी कीमत लगभग 33 लाख तथा एक गाडी होन्डा सिटी न0 UP16X 6624 जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये की )