शुभमन गिल ने एमएस धोनी , विराट कोहली और संजू सैमसन को पिछे छोड़ा (Shubman Gill left behind MS Dhoni, Virat Kohli and Sanju Samson)

0
शुभमन गिल ने  अपने IPL कैरियर की शुरुआत KKR की  ओर से  खेलते हुए  साल 2018 में की थी।  रविवार को     अहमदाबाद में आईपीएल के 77वे  मैच में  कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 31 गेद  में  39 रन की पारी खेलकर इंडियन प्रीमियर लीग के 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे बड़े युवा खिलाड़ी बने। इससे पहले. उनके खाते   76 मैच में  1977 रन थे।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार   शुभमन गिल अपने  कैरियर के सबसे  बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं।  टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज   शुभमन गिल का IPL 2023  मे शानदार प्रदर्शन जारी है । इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें छह सीजन खेलने पड़े।अभी तक गिल ने 200 चौके और 50 छक्के का आंकड़ा पार कर लिया है और यह आंकड़ा लगातार आगे की ओर बढ़ता जा रहा है,उनका अभी तक का हाई स्कोर 96 रनों का रहा है।

     
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top