विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने न्यू विकास नगर में लगाई जनचौपाल, लाखों के विकास कार्य किये जनता को समर्पित, कहा लोनी में भी अपराधियों और भूमाफियाओं को मिट्टी में मिलाने का किया जाएगा कार्य
लोनी के टीला में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन, उमड़ा लोगों का जनसैलाब, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दी लोगों को होली त्यौहार पर सुख-समृद्धि की शुभकामनाएं
______________________________________
लोनी। रविवार को लोनी नगरपालिका के न्यू विकास नगर में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लाखों की लागत से विधायक निधि से निर्मित गलियों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान विधायक ने जनचौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। वहीं ग्राम टीला में होली मिलन समारोह में भारी संख्या में उमड़े भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जमकर तिलक होली खेली और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन मावी और पूर्व जिला पंचायत लक्ष्मी मावी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी नगरपालिका के न्यू विकास नगर में जनचौपाल लगाकर लोगों की बिजली, सड़क, पानी, कानून व्यवस्था आदि से जुड़े जनसमस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने न्यू विकास नगर में लाखों की लागत से निर्मित सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जनता को समर्पित करते हुए कहा आज लोनी सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसित है। बजट सत्र में लोनी के लिए आवश्यक एवं लंबित बड़े प्रोजेक्टों को लेकर पुरजोर तरीके से बात रखी गई है जिसमें मेट्रो विस्तार, अस्पताल का शुभारंभ, मॉडल इंटर कॉलेज में शिक्षण सत्र का शुभारंभ, नगरपालिका को निगम बनांव, बेहटा नहर समेत प्रदूषण व अन्य समस्याओं के विषय शामिल रहें। मा. विधानसभा अध्यक्ष जी ने सभी विषयों को गम्भीरता से सुना और निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। लोनी से रोहिंग्या और बंगलादेशियों को खदेड़ने के लिए एसआईटी व भूमाफियाओं से सरकारी भूमि मुक्त किये जाने हेतु बोर्ड ऑफ रेवेन्यु की टीम गठित करने की मांग की गई है। हमारा संकल्प लोनी को सुरक्षित, विकसित एक आदर्श विधानसभा बनाना है। इस दौरान गौतस्करों पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विधायक ने स्वागत किया और भूमाफियाओं को चेतावनी देते कहा लोनी में भी भूमाफियाओं को मिट्टी में मिलाने का कार्य किया जायेग।
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली, लोनी को सभी के सहयोग से बनाएंगे हाईटेक-नंदकिशोर गुर्जर
टीला शहबाजपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन मावी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी सद्भाव, प्रेम और एकता का त्योहार है। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली का सामाजिक महत्व भी है। यह एक ऐसा पर्व होता है जब लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक हो जाते हैं। इसलिए यह आपसी प्रेम और स्नेह बढ़ाता है। वहीं धार्मिक महत्व की बात करें तो इस दिन होलिका में सभी तरह की नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है और सकारात्मकता की शुरुआत होती है। इसलिए होलिका दहन के साथ लोनी को हाईटेक बनाने की दिशा में हम सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे। लोनी में ऐतिहासिक कार्य हुए है जिसे लोनी की जनता स्वंय महसूस कर रही है। आज लोनी की विकास यात्रा शून्य से शुरू होकर विकास की नई ऊंचाइयों पर है।
उपरोक्त कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राहुल बैसला, जिला मंत्री डॉ सुदेश भारद्वाज, मंडल महामंत्री संतोष मिश्रा, बूथ अध्यक्ष विजयपाल शर्मा, सेक्टर संयोजक विकास, मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन नागर व अन्य लोग उपस्थित रहें