लोनी।जनपद गाजियाबाद की तहसील लोनी में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें 77 शिकायतें प्राप्त हुई,उसमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही सबंधित विभागिए अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया।
ज्यादातर शिकायते भूमि विवाद को लेकर प्राप्त हुई। जिनका समाधान जल्दी करने का आश्वासन दिया गया।
लोनी नगर पालिका में संपूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जन सामान्य के द्वारा की गई कुछ शिकायतों के संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि कुछ शिकायतों का 5 दिनों के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार अत्यंत गंभीर है इसलिए संबंधित विभागीय अधिकारी को शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल प्रभाव से शिकायतों का निस्तारण करें और इन पर जल्दी कार्यवाही करें ताकि ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायतों काऑनलाइन किया जा सके।
सभी विभागीय अधिकारी को यह भी निर्देश दिए गए कि शिकायतों का निस्तारण करते वक्त शिकायतकर्ता को सामने मौजूद रखा जाए और सभी पहलुओं कि गंभीरतापूर्वक जांच की जाए ।