लोनी। शिव कावड सेवा संघ लोनी द्वारा पाइप लाइन गंगनहर मार्ग पर आयोजित कावड शिविर में विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक नंदकिशोर गुर्जर व जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने कावडियों को भोजन, शिकंजी व फ्रूट आदि वितरित कर भगवान भोले के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया। 16 जुलाई से चल रहे इस शिविर में कावडियों के शुद्ध खान पान, आराम व उपचार की तो उचित व्वस्था है ही, साथ ही खडी कावड के लिए 24 घंटे सेवादार उपलब्ध हैं। जबकि भोलों के नहाने धोने व भजन पूजन का भी सुंदर प्रबन्ध है। शाम के समय होने वाली भजन संध्या में कावडियां भक्ति रस में डूबकर अपने आपको तरोताजा महसूस करते हैं। इस कावड शिविर में विनोद गुप्ता, केके गर्ग, राहुल सिंघल व राजू बासेराम के अलावा प्रधान रंजीत, मास्टर मंतराम नागर, अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद मित्तल,महासचिव एसके गुप्ता, कैलाश गर्ग, अमित मित्तल, मनोज शर्मा, आनन्द, रविन्द्र,जगदीश प्रसाद, आइक्रो के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गर्ग,डा रणजीत, लोनी गैस एजेंसी के मालिक धर्मवीर सिंह मेवला आदि सहित लोनी के दर्जनों प्रबुद्ध नागरिक सहयोग व अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा भी लोनी में विभिन्न स्थानों पर चल रहे कावड शिविरों में भी उत्तम प्रबन्ध हैं।
विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष कर रहे कावडियों की सेवा - KJHTEJ
7/24/2022
1 minute read
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें