उत्तर प्रदेश। भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने आज मोदीनगर तहसील में तहसील के अनेक गांव के किसानों की समस्याओं को लेकर घेराव किया ।तहसील परिसर में गांव से आए किसान और मजदूरों ने एक बड़ी पंचायत की और किसानों की मांगों को लेकर एकजुटता के साथ अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उप जिला अधिकारी शुभांगी शुक्ला जी को 5 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन भी दिया ।
इस अवसर पर संगठन के प्रवक्ता ठाकुर मुकेश सोलंकी ने आए हुए किसानों को ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं के विषय में विस्तार से बताया और प्रशासन को स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि ज्ञापन में दी गई समस्याओं का यदि 15 दिन के अंदर निस्तारण नहीं किया गया तो जिला गाजियाबाद के समस्त किसान मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर चक्का जाम करेंगे और जब तक किसानों की मांगों का प्रशासन के द्वारा हल नहीं दिया जाता है तब तक हाईवे को जाम रखा जाएगा ।
इस अवसर पर गांव से आए किसान भाइयों को जिला प्रभारी नरेंद्र नेता जी ने सभी किसान भाइयों को एकजुट रहने का संकल्प दिलवाया और अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए जायज लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा पंचायत में उपस्थित जिला अध्यक्ष अमित कसाना ने समस्त किसान भाइयों का धन्यवाद करते हुए कहा यदि इसी प्रकार किसान अपनी समस्याओं को लेकर जागृत रहे भारतीय किसान यूनियन अंबाबता संगठन उनके समाधान के लिए सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा ।
प्रदेश सचिव संतराम ने आए हुए किसान भाइयों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन में शीश पदाधिकारियों ने जो दायित्व मुझे सौंपा है उसे पूरा कर सकूं इसकी सदैव कोशिश करूंगा। और स्थानीय किसान मजदूरों की समस्याओं को लेकर मैं तन मन और धन से सदैव सेवारत रहूंगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेंद्र ने पंचायत को संबोधित किया और शासन और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारे बाजी कराई और ढोल के साथ किसान की वेशभूषा में फावड़ा लेकर तहसील परिसर में पंचायत में उपस्थिति दर्ज की।और जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम ने आए हुए किसान भाइयों को अपने संबोधन में अपनी एकता बनाए रखकर अपनी समस्याओं को लेकर जागृत रहने के लिए कहा।
इस अवसर पर समस्त किसान और मजदूरों ने भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के नाम के जोरदार नारे लगाए। आज संगठन का विस्तार करते हुए प्रशांत गुर्जर को महानगर सचिव के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई आए हुए शीर्ष पदाधिकारियों ने अंबावता परिवार में जुड़ने के लिए उनको शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव संतराम चौधरी मोहित सिंह मनोज सिंह अमित बंसल हरीराज प्रधान मोहित बैसला करण बैसला देवेंद्र बैंसला राजेश प्रधान सरदार सिंह ऋषि गुर्जर पवन नागर कान्हा मावी सुखबीर नगर हरेंद्र बैसला जोगिंदर सिंह जितेंद्र महाशय प्रवीण सिंह सुरेश चौधरी सुमित सिंह और गांवॉ से आए हुए सैकड़ों किसानों की उपस्थिति सराहनीय रही।