लोनी। लोनी में डीपीएस, सेंट थॉमस व अन्य निजी स्कूलों द्वारा ईडब्लूएस (EWS) के कोटे में हेरफर, दाखिला में मनमानी और सरकारी जमीन कब्जाने पर किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष पं सचिन शर्मा ने खोला मोर्चा, कहा छात्रों के हितों से खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा
आज शुक्रवार 22 अप्रैल 2022 को भारतीय किसान यूनियन (अ) के एक प्रतिनिधिमंडल ने (प्रदेश अध्यक्ष) सचिन शर्मा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी लोनी को सौंपा ज्ञापन आज भरतीय किसान यूनियन (अ) के (प्रदेश अध्यक्ष) प. सचिन शर्मा ने लोनी में डीपीएस, सेंट थॉमस सालवान बॉयज आदि निजी स्कूलों द्वारा ईडब्ल्यूएस ( EWS) के कोटे में हेर-फेर और आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए आरक्षित सीटों को मोटी रकम लेकर सामान्य वर्ग को बेचने पर उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की हैं। इस दौरान भाकियू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन स्कूलों के द्वारा बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
सरकारी ज़मीन से हटाया जाए डीपीएस का कब्जा, EWS कोटे में दाखिला की सूची की जाए सार्वजनिक-पं सचिन शर्मा
एसडीएम लोनी को लिखे पत्र में भाकियू (अ.) प्रदेश अध्यक्ष ने कहा लोनी तहसील जनपद गाजियाबाद के अंतर्गत संचालित निजी विद्यालयों डीपीएस, सेंट थॉमस, सलवान बॉयस व अन्य के द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। डीपीएस लोनी और सेंट थॉमस प्रदेश सरकार द्वारा कम कीमत पर शैक्षणिक कार्य हेतु प्रदान की गई जमीन पर निर्मित शैक्षणिक संस्थानों में अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम छह से 14 वर्ष के प्रत्येक बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के नियम की अनदेखी करते हुए निर्धन परिवार से आने वाले स्थानीय बच्चों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत ईडब्लूएस सीटों पर दाखिला नहीं दिया जा रहा है और जिन्हें दाखिला दिया जा रहा है उसमें भी परिवारों से डोनेशन के नाम पर मोटी रकम की मांग की जा रही है जिस कारण अधिकतर सीटें खाली रह जाती है जिसे बाद में सामान्य वर्ग को मोटी रकम लेकर दाखिला दिया जा रहा है इसमें भी सरकार के दिशा-निर्देशों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया जा रहा है। श्रीमान जी डीपीएस लोनी द्वारा शैक्षणिक कार्यो की आढ़ में 4 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। साथ ही चक रोड पर भी कब्जा किया गया जिस संबंध में माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा कब्जा हटाने के निर्देश के बावजूद डीपीएस द्वारा माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना और अपनी मनमानी कर रहा है। साथ ही डीपीएस विद्यालय जोकि लोनी तहसील की जमीन पर निर्मित है, के द्वारा डीपीएस लोनी का नाम डीपीएस साहिबाबाद रखकर लोनीवासियों को गुमराह कर रही है जोकि धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। तत्काल इसका नाम डीपीएस लोनी किया जाए। इसके अतिरिक्त सेंट थॉमस स्कूल द्वारा भी इडब्लूएस वर्ग के लिए आरक्षित सीटों को सामान्य वर्गो को बेची जा रही है और सामान्य वर्ग के अभिभावकों से एडमिशन शुल्क के नाम पर मोटी रकम लेकर उनका शोषण किया जा रहा है। इस स्कूल के द्वारा लोनी-भोपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर कब्जा कर अवैध पार्किंग व सरकारी जमीन पर कब्जा भी किया गया है। उक्त स्कूलों द्वारा पिछले 2 वर्षो के दौरान व वर्तमान में ईडब्लूएस कोटे से दिए गए दाखिले की सूची सार्वजनिक डिस्पले बोर्ड पर लगाने के लिए निर्देशित करने की कृपा करें। जिससे दाखिला प्रक्रिया पारदर्शी हो सकें। अतः उक्त मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए लोनी में बेलगाम हो चुके उपरोक्त स्कूल प्रबंधकों पर कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे बाल शिक्षा का अधिकारी अधिनियम का लोनी में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो सकें। साथ ही कब्जा की गई जमीनों को भी मुक्त करने की कृपा करें।