गाजियाबाद (Ghaziabad) - अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार थानों में महिला बीट प्रणाली की व्यवस्था को मजबूत किये जाने हेतु उद्देश्य से पुलिस/प्रशासन एंव स्वाथ्य विभाग के अधिकारीगण द्वारा समन्वय स्थापित कर जनपद में प्रत्येक महिला बीट अधिकारियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार 12/05/2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, नगर तृतीय, जनपद गाजियाबाद एंव परवीक्षा अधिकारी, गाजियाबाद, महिला कल्याण अधिकारी, जनपद गाजियाबाद एंव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण द्वारा परमजीत हाल रिजर्व पुलिस लाईन गाजियाबाद में जनपदीय पुलिस की समस्त महिला बीट अधिकारियों को प्रशासन द्वारा चलाई जा रही कन्या सुमंगला योजना आदि 20 योजनाओं के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही शासन द्वारा प्रेषित की गई ई-बुकलेट एंव पम्पलेट अपनी अपनी बीट में वितरण कर प्रचार प्रसार कराने हेतु समस्त महिला बीट आरक्षियों को वितरण कराया । महिला बीट पुलिस कर्मचारियों को अपनी अपनी बीट में जाकर चौपाल लगाकर प्रचार प्रसार करने एंव सम्रान्त महिलाओं के व्हाटसप ग्रुप बनाने महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम हेतु जागरुक करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया ।