लोनी (Loni)।एसओजी ग्रामीण एवं थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा छोटा हाथी सवार गौ तस्कर बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र एवं गाय काटने के औजार रस्सी एवं गाड़ी में लदी हुई गाय एवं बछड़ा सहित गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20.05.2022 को एसओजी टीम एसपी ग्रामीण एब थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा मूवी मैजिक रोड खन्ना नगर के पास रोड के पास वाले रास्ते पर छोटा हाथी पर सवार गोकशी के लिए ले जाई जा रही गाय के साथ गौ तस्करों एवं लोनी बॉर्डर पुलिस में हुई मुठभेड़ के दौरान *चंद्रशेखर पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मूलसम थाना दोघट जनपद बागपत* घायल किया है गिरफ्तार अभियुक्त पर करीब आधा दर्जन से अधिक गोकशी के अभियोग पंजीकृत हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शेखर ने बताया की मैं और मेरे अन्य 03 साथी सत्येंद्र धीरज जावेद के साथ मिलकर आवारा पशुओं को काटने हेतु लादते हैं और गौरव जो छोटा हाथी का चालक है तथा एक पैर से लंगड़ा है हम लोग गुरुद्वारा रोड पर घूम रही आवारा गाय एवं बछड़े तथा साडो को गाड़ी में भरकर दिल्ली काटने के लिए ले जाते हैं मैं रात्रि में प्रतिदिन दो चक्कर लगाता हूं रास्ते में पुलिस के रोके जाने पर बता देता हूं कि यह गाय गौशाला में छोड़ने के लिए ले जा रहा हूं तथा गौरव को उसके लंगड़े होने का फायदा उठाकर पुलिस की नजरों से बच कर निकल जाते हैं आज भी इन आवारा गायो को काटने हेतु ले जा रहा था की पुलिस द्वारा बाद मुठभेड़ पकड़ा गया तथा मैने परसों दो गाय कटवाई थी जिसमें मुझको 25 हजार रुपए मिले थे जिसमें से 10 हजार रू खर्च कर दिए तथा उसमें से बची हुई रकम 15 हजार रू बरामद हैं
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम व पता
1-चंद्रशेखर पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मूलसम थाना दोघट जनपद बागपत*
2- गौरव पुत्र पप्पू निवासी जोहरी पुर थाना गोकुलपुरी दिल्ली
बरामदगी का बिबरण
1-एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा ब खोखा कारतूस
2- एक छोटा हाथी नंबर DL1LAC-0161
3- गोकशी के लिए ले जाई जा रही तीन गाय
4- गाय बांधने के लिए रस्सी एवं छुरा इत्यादि हजार
5-15 हजार रु गोकशी के ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-एसओजी टीम एसपी ग्रामीण महोदय
2-थाना लोनी बॉर्डर पुलिस