👮 *गाजियाबाद पुलिस* 👮♂️
गाजियाबाद (Ghaziabad)। पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा निरीक्षक ना0पु0 सुनील कुमार , प्रभारी निरीक्षक मधुबन बापू धाम व उप0नि0 रंजीत कुमार सिंह थाना मधुबन बापू धाम अपने कर्तव्य पालन मे घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के फलस्वरुप आमजनमानस मे पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षक ना0पु0 सुनील कुमार , प्रभारी निरीक्षक मधुबन बापू धाम व उप0नि0 रंजीत कुमार सिंह ,थाना मधुबन बापू धाम को उनके विरुद्ध निम्नांकित आरोप में अनुशासनिक कार्यवाही अनुध्यात होने के कारण पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है
वादी धीरेंद्र कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी एम सेक्टर 23 संजय नगर गाजियाबाद में थाना मधुबन बापूधाम की पुत्री कुमारी तानिया उम्र करीब 17 वर्ष 4 माह दिनांक 18 -4-22 से लापता होने के संबंध में थाना मधुबन बापूधाम पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 160/2022 धारा 363/366 भादवी में वादी हिंदू एवं प्रतिवादी मुस्लिम समुदाय से होने के कारण सांप्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अपहर्ता की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के सख्त निर्देशों एवं दिनांक23-4-22 व 30-4-22 को भी लिखित रूप से एवं कई बार मौखिक रूप से निर्देशित किए जाने के उपरांत भी अपहर्ता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के कोई प्रयास न किए जाने एवं वादी मुकदमा उपरोक्त द्वारा सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा अपेक्षित कार्यवाही न करने को लेकर पूरे पीड़ित परिवार सहित दिनांक 09-5-22 को 11:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह की पोस्ट वायरल होने तथा जिलाधिकारी कार्यालय पर आकर आत्मदाह का प्रयास किए जाने के प्रकरण में उपरोक्त घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अपेक्षित रुचि लेकर कार्यवाही न किए जाने के संबंध में अपने कर्तव्य पालन मे घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के फलस्वरुप आमजनमानस मे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है ।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा निरीक्षक ना0पु0 सुनील कुमार , प्रभारी निरीक्षक मधुबन बापू धाम व उप0नि0 रंजीत कुमार सिंह ,थाना मधुबन बापू धाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय जाँच आसन्न की है ।