गाजियाबाद। गाजियाबाद के नूर नगर पीएनबी बैंक की लूट की घटना में शामिल ₹25000 के इनामी मुख्य शातिर अभियुक्त राहुल उर्फ रोहन को लूटे गये ₹1,00,000 ( एक लाख रुपए ) एवं अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार।
इस घटना में शामिल छह अभियुक्तों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार एवं घटना से संबंधित आठ लाख रू भी किए जा चुके हैं बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद पुलिस द्वारा वीरवार दिनांक 07.04.22 को, दिनांक 02.04.22 को थाना नंदग्राम क्षेत्र अंतर्गत पीएनबी बैंक में हुई लूट की घटना में शामिल 25000 रुपये के इनामी मुख्य अभियुक्त राहुल उर्फ रोहन पुत्र स्वर्गीय अजमेर सिंह निवासी गांव गिवाना थाना गोहाना सदरजिला सोनीपत हरियाणा उम्र 25 साल को रोटरी गोल चक्कर के पास से
गिरफ्तार किया गया ।
इस शातिर लुटेरे के कब्जे से लूट की घटना से संबंधित एक लाख रू व एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस व वरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्त से गहनता से पूछताछ एवं उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल उर्फ रोहन का अपराधिक इतिहास अपराधिक इतिहास:-
1 .मु०अ०स० 515/20 धारा 419/420/467/468 थाना पडराना जनपद कुशीनगर
2 .मु०अ०स० 307/21 धारा 395/412 थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद
3 .मु०अ०स० 315/21 धारा 307 आई पी सी थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद
4 .मु०अ०स० 321/21 धारा 25 आर्म्स थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद
विदित है कि दिनांक 06.04.2022 को थाना नंदग्राम,स्वाट टीम व पुलिस अधीक्षक नगर की एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीएनबी बैंक की लूट की घटना में शामिल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से से लूट की घटना से संबंधित आठ लाख रु बरामद किए जा चुके है*।