👮 *गाजियाबाद पुलिस* 👮♂️
01 उ0नि0 , एवं पीआरवी 2154 पर नियुक्त 02 मुख्य आरक्षी व 01 आरक्षी को किया गया निलंबित
गाजियाबाद।उ0नि0 ना0 पु0 अभिमन सिंह चौकी प्रभारी दयानन्दनगर थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद के विरुद्व 07अप्रैल2022 को प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गा0बाद द्वारा स्कीम ए0बी0सी0 के अन्तर्गत अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्र मे सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये जाने पर भी इनके चौकी क्षेत्र मे अज्ञात बदमाशो द्वारा ज्वैलर्स शॉप पर लूट करने का प्रयास किया गया तथा लूट का विरोध करने पर दुकान स्वामी के पुत्र विकास पर फायर किया जिससे विकास के पेट मे गोली लगने से गम्भीर रुप से घायल होने व बदमाश अपनी स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गये।जिससे स्पष्ट है कि इनके द्वारा अपने चौकी क्षेत्र मे के दौरान लापरवाही बरती गयी है जिसके कारण बदमाश उक्त गम्भीर घटना को अंजाम देकर फरार होने मे सफल हो गये ।
2. अवगत कराना है कि पी0आर0वी 2154 पर नियुक्त कर्म0 गण मुख्य आरक्षी 637 सुखवीर सिंह, मुख्य आरक्षी 1472 ज्ञानेन्द्र सिंह व आरक्षी चालक राजकुमार के विरुद्व " दि0 07.04.22 की प्रात व0पु0अ जनपद गा0बाद द्वारा अपने पीआरओ के साथ आर0डी0सी गेट के सामने थाना कविनगर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील होकर चैकिंग की गई , चैकिंग के दौरान पीआरवी 2154 अपने निर्धारित डियूटी स्थान पर ना होकर आर0डी0सी गेट थाना कविनगर के सामने थी तथा इनके द्वारा अवैधानिक रुप से पिक-अप वाहनो को रोककर चैकिंग कर अवैध वसूली किये जाने के आरोप संज्ञान मे आये है ।
इनके द्वारा अपने कर्तव्य पालन मे घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के फलस्वरुप आमजनमानस मे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है ।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा उ0नि0 अभिमन सिंह चौकी प्रभारी दयानन्दनगर थाना सिहानी गेट एवं पी0आर0वी 2154 पर नियुक्त कर्म0 गण मुख्य आरक्षी 637 सुखवीर सिंह, मुख्य आरक्षी 1472 ज्ञानेन्द्र सिंह व आरक्षी चालक राजकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय जाँच आसन्न की है ।