उमेश कुमार (Umesh Kumar)
गाजियाबाद (Ghaziabad)। साइबर सेल गाजियाबाद एवं थाना नंद ग्राम पुलिस द्वारा लोन दिलाने के नाम पर मैजिक पैन का प्रयोग करके चेक कैंसिल करा कर खातों से धोखे से पैसे निकालने वाले दो शातिर अभियुक्त सुनील शर्मा एवं रजनीकांत शुक्ला दिनांक 16 मार्च 2022 को दोपहर के समय राजनगर एक्सटेंशन से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अभियुक्त गण अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड बनाकर उस पर सिम लेते थे एवं लोन दिलाने के नाम पर अपने विजिटिंग कार्ड जनता को बांट देते थे उसके बाद यह लोग जनता के घर जाकर संबंधित दस्तावेज इकट्ठा कर लेते थे और बैंक की स्टेटमेंट उसके साथ लिया करते थे ताकि उन्हें पता चल सके कि उसके बैंक खाते में कितने पैसे हैं यदि कोई व्यक्ति एक लाख रुपए का लोन लेना चाहता है तो उसके खाते में एक लाख रुपए होने चाहिए यदि पैसा खाते में नहीं होता है तो लोन लेने वाले खाते में पैसा जमा करावा लेते हैं और एक कैंसिल चेक जो फ्रिक्शन पेन से कैंसिल करा के लेते हैं उसके बाद कैंसिल चेक कि इनको रबड़ अथवा आग की लौ से मिटा लेते हैं इसके बाद चैक पर अपने नाम भर कर पीड़ित के खाते से पैसे निकाल लेते हैं पैसे निकालने से पहले पीड़ित को फोन करके यह बताते हैं कि आपकी लोन की प्रक्रिया चल रही है आपका फोन दो-तीन घंटे के लिए बंद कर लो या पीड़ित उसके मोबाइल नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करवा देते थे।
तीन शातिर ठगो की पहचान सुनील शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी कडकडीपुर रमाला जनपद बागपत वर्तमान पता साया गोल्ड शिप्रा इंदिरापुरम जोकि बीए पास है उम्र लगभग 30 वर्ष।
दूसरा रजनीकांत शुक्ला पुत्र प्रमोद कुमार शुक्ला पता निवइया थाना मेजा जनपद प्रयागराज शिक्षा बीए एलएलबी, उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई।
इन शातिर अभियुक्तों के पास से 10 मोबाइल फोन, 9 फर्जी आधार कार्ड, 32 चेक, तीन मैजिक पेन, एक लैपटॉप, एक कार एवं एक स्कूटी बरामद हुई है।
तीन शातिर अपराधियों को उप निरीक्षक सुमित कुमार प्रभारी साइबर सेल, उप निरीक्षक अशोक कुमार थाना नंद ग्राम, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष चंद्र साइबर सेल, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार, विक्रांत कुमार एवं मनवीर के द्वारा गिरफ्तार किया गया।