गाजियाबाद। थाना मुरादनगर गाजियाबाद एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण टीम द्वारा मुठभेड़ में घायल एक बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया, दोनो के कब्जे से एक एक अवैध तमंचा और कारतूस और ओला कैब ड्राइवर की लूटी गई सेलेरियो कार बरामद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01 अप्रैल 2022 को जनपद गाजियाबाद की पुलिस अधीक्षक ग्रामीण टीम तथा थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा भिक्कनपुर रोड पर पुलिस एवं अपराधी में हुई मुठभेड़ के दौरान मोहित पुत्र रोशनपाल निवासी बागू बागपत थाना बागपत मोनू पुत्र स्यामसिंह निवासी ग्राम घिसोली मेरठ को साहसिक पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त मोनू ने बताया की होली के निकट मैंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना मुरादनगर क्षेत्र में एक ओला कार बुक की थी कुछ दूर चलकर ड्राइवर को बंधक बनाकर उसकी कार लूट ली थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1. मुकदमा अपराध संख्या 1372/16 धारा 398/401 भा द वि थाना साहिबाबाद जनपद गाज़ियाबाद
2. मुकदमा अपराध संख्या 1375/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भादवी थाना साहिबाबाद जनपद गाज़ियाबाद
3. मुकदमा अपराध संख्या 1123/18 धारा 379/411भा द वि थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत
4. मुकदमा अपराध संख्या1703/18 धारा 379/411 भादवी थाना मुरादनगर जनपद गाज़ियाबाद
5. मुकदमा अपराध संख्या 337/21 धारा 406भादवी थाना साहिबाबाद गाज़ियाबाद
6. मुकदमा अपराध संख्या 1547/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवी थाना लोनी जनपद गाज़ियाबाद
7. मुकदमा अपराध संख्या 1551 /21 धारा 398,401,411,414,420,467,468 थाना लोनी जनपद गाज़ियाबाद
8. मुकदमा अपराध संख्या 1115/21 धारा 392 भादवी थाना मुरादनगर जनपद गाज़ियाबाद
9. मुकदमा अपराध संख्या 17/22 धारा 394/354 भादवी थाना मुरादनगर गाज़ियाबाद
10. मुकदमा अपराध संख्या 178/22 धारा 147,148,149,307 थाना मुरादनगर जनपद गाज़ियाबाद
11. मुकदमा अपराध संख्या 179/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुरादनगर जनपद गाज़ियाबाद
अभियुक्तों के और अन्य अपराधिक इतिहास
की जानकारी की जा रही है
इन शातिर लुटेरों के पास से निम्न वस्तुएं बरामद हुई।
1-दो तमंचे 315 बोर मय 2कारतूस व एक खोखा कारतूस
2-एक सेलेरियो कार