लोनी में जलनिकासी पर होगा बड़ा काम, विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रयास से लोनी नगरपालिका के दर्जनों कॉलोनियों में जलनिकासी के लिए सीवरेज सिस्टम हेतु स्वीकृत हुई 72 करोड़ से अधिक की राशि, विधायक ने कहा लोनी की संपूर्ण जलनिकासी है प्राथमिकता, बनाएंगे आदर्श विधानसभा, जताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री एके शर्मा का आभार।
लोनी।लोनी की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी के लिए गुरुवार बड़ी खुशखबरी लेेकर आया। लोनी नगरपालिका के वार्ड संख्या 01, 28, 41, और 45 की जलनिकासी के लिए सीवरेज सिस्टम हेतु विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयास और मांग पर 72 करोड़ से अधिक की राशि प्रदेश सरकार प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि शपथ ग्रहण के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री एके शर्मा जी से भेंट में जलनिकासी की समस्या से अवगत कराने के पश्चात धनराशि जारी हुई है। मैं मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री एके शर्मा का लोनीवासियों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं।
*लोनी की संपूर्ण जलनिकासी है लक्ष्य, जल्द जलभराव से मुक्त होगी लोनी-नंदकिशोर गुर्जर*
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए एक-एक वायदे को पूरा किया जाएगा और लोनी को आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा। इस क्रम में लोनी की प्रमुख समस्या जलनिकासी की दिशा में आज बड़ा कदम उठाया गया है। पिछली योजना से ही इस पर लगातार कार्य किया जा रहा है। कोविड के कारण थोड़ा विलंब अवश्य हुआ लेकिन हमने जनता से वादा किया था कि शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले जलनिकासी पर ही कार्य किया जाएगा। इस दिशा में लोनी नगरपालिका के 4 बड़े वार्डो के दर्जनों कॉलोनियों के लिए सीवरेज सिस्टम हेतु 72 करोड़ की धनराशि स्वीकृत होना लोनी की जलनिकासी में मील का पत्थर साबित होगी। मैं प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा का विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने शपथ ग्रहण के बाद लखनऊ में भेंट के दौरान लोनी की जलनिकासी की समस्या को हल करने की दिशा में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया था और आज इतनी बड़ी खुशखबरी लोनी को प्राप्त हुई है। जीडीए द्वारा भी सर्वे का कार्य अंतिम चरण में है और जल्द पूरी लोनी जलभराव की समस्याओं से मुक्त होगी और हमारे संकल्पनुसार लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने का हमारा सपना पूरा होगा।
*विधायक ने बताया दर्जनों कॉलोनियां होगी जलभराव से मुक्त, 55 किमी. के नेटवर्क में बिछेगा सीवर का जाल:*
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि लोनी सीवरेज योजना फेस-3 के तहत लोनी नगरपालिका के वार्ड न. 01, 28, 41, और 45 के मिलक, विकास नगर, डीएलएफ अंकुर विहार, एसएलएफ, ग्राम सादुल्लाबाद, चमन विहार में जलनिकासी हेतु 55 किलोमीटर लंबे सीवर नेटवर्क का जाल बिछाया जाएगा जिससे लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा जिसे एसटीपी प्लांट से जोड़ा जाएगा। आने वाले समय में शेष क्षेत्रों को सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा जिससे पूरी लोनी की जलनिकासी का समाधान सुनिश्चित हो सकें।