उमेश कुमार (Umesh Kumar)
लोनी (Loni)। आरक्षी योगेंद्र कुमार रिजर्व पुलिस लाइन को कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप के कारण एसएसपी गाजियाबाद पवन कुमार के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षी 487 ना0पु0 योगेंद्र कुमार, रिजर्व पुलिस लाइन्स, जनपद गाजियाबाद की ड्यूटी थाना लोनी पर पंजीकृत धारा 302 भादवि के अभियोग के मुख्य गवाह की सुरक्षा में लगाई गयी थी | दिनांक 03 मार्च 2022 को चौकी प्रभारी चिरौडी थाना लोनी द्वारा चैक करने यह वादी/गवाह की सुरक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये | मौके से इनकी एक अदद कारबाईन मय मैंगजिन मय 15 कारतूस कब्जे में ली गयी | आरक्षी की कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप गंभीर आरोप संज्ञान में आए।
आरक्षी योगेंद्र कुमार कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद पवन कुमार के द्वारा आरक्षी 487 ना0पु0 योगेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय जाँच आसन्न की गयी है ।