एनसीआर क्षेत्र में लूट करने वाले एक शातिर लुटेरे को थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

उमेश कुमार

लोनी।थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा एन0सी0आर0 क्षेत्र में चोरी करने वाला एक शातिर चोर/लूटेरा गिरफ्तार,  कब्जे से एक रेडमी 10,प्राइम मोबाइल फोन लूटा हुआ,व एक चाकू बरामद हुआ है।ट्रौनिका सिटी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर शातिर चोर लुटेरे को जेल भेज दिया है।


जनपद गाजियाबाद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद पवन कुमार के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा०ईरज राजा व क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय,के कुशल पर्यवेक्षण में थाना ट्रौनिका सिटी प्रभारी अरविन्द पाठक की पुलिस टीम,उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल दीनदयाल, हेड कांस्टेबल राहुल,कांस्टेबल अरविन्द द्वारा,चेकिंग अभियान के दौरान अम्बे चौक थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र से एक शातिर लूटेरे को किया गिरफ्तार।

सख्ती से पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह एनसीआर लोनी क्षेत्र में मोबाइल लूट में चोरी की घटना को अंजाम देकर लूटपाट कर क्षेत्र में लूट कर अपने शौक पूरे करता है।वही पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शाहनवाज पुत्र गयूर निवासी सुधीर एनक्लेव उम्र 23वर्ष थाना ट्रौनिका सिटी जनपद गाजियाबाद बताया। पुलिस टीम द्वारा  तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक रेडमी 10,प्राइम मोबाइल फोन लूटा हुआ,व एक चाकू बरामद हुआ है।ट्रौनिका सिटी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर शातिर चोर लुटेरे को जेल भेज दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

KJHTEJ

गाजियाबाद में सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा यातायात पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण (Save Life Foundation trains traffic police on first aid in Ghaziabad)
GHAZIABAD

गाजियाबाद में सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा यातायात पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण (Save Life Foundation trains traffic police on first aid in Ghaziabad)

गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने और घायलों को शीघ्र राहत…

0
To Top