उमेश कुमार ( Umesh Kumar)
लोनी। लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर लुटेरे बादशाह, नौशाद, विशाल एवं प्रयास बीती रात्रि थाना लोनी बॉर्डर पुलिस के द्वारा लाल मंदिर नहर रोड से गिरफ्तार। कब्जे से तीन मोबाइल फोन, हजार रुपए एवं तीन चाकू बरामद। यह चारों शातिर लुटेरे 3 मार्च दोपहर में हुई लूट में थे शामिल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आला अधिकारियों के उच्च निर्देशन में गाजियाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना प्रभारी सचिन कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना लोनी बॉर्डर पुलिस के द्वारा खबरी के द्वारा सूचना मिलते ही बीती रात्रि को लाल मंदिर नहर रोड से 4 शातिर लुटेरे 3 मोबाइल फोन, एक हजार रुपए एवं तीन अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों ने सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह मोबाइल फोन एवं एक हजार रुपए इन्होंने 3 मार्च 2022 को दोपहर के समय योगेश मैरिज होम के पीछे खाली ग्राउंड में कुछ व्यक्तियों को चाकू दिखाकर डराकर व धमकाकर छीन लिए थे। घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से फरार हो गए थे। आज हम लोग मोबाइल बेचने के लिए यहां आए हुए थे। जहां मौके पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हमसे गलती हो गई है हमें माफ कर दो।
इन चारों अभियुक्तों की पहचान बादशाह उर्फ सद्दाम पुत्र मोहम्मद उमर उम्र 25 वर्ष निवासी फजल के ऑफिस के पास मौलाना आजाद कॉलोनी बेहटा हाजीपुर।
दूसरा नौशाद पुर टेढ़ा पुत्र बुंदू उम्र 30 वर्ष निवासी बी ब्लॉक पानी की टंकी के पास बैहटा हाजीपुर।
तिसरा विशाल उर्फ कोबरा पुत्र रोहतास उम्र 21 वर्ष निवासी बी 65 उत्तरांचल विहार बेहटा इंटर कॉलेज वाली गली बेहटा हाजीपुर।
चौथा प्रयास पुत्र सुधीर पंवार उम्र 22 वर्ष निवासी गली नंबर 3 मितलाचल होटल के पास गुलाब वाटिका थाना लोनी बॉर्डर जिला गाजियाबाद के रूप में हुई।
इन चार शातिर अपराधियों को उप निरीक्षक हरेंद्र मलिक, उप निरीक्षक आर्य वीर सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार एवं प्रमेंद्र कुमार थाना लोनी बॉर्डर के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।